Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पहाड़ों पर बर्फबारी जारी, अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत 

पहाड़ों पर बर्फबारी जारी, अभी नहीं मिलेगी ठंड से राहत 

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कई दिनों तक तापमान कम रहने का ही अनुमान है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Delhi-NCR Weather. दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल.
i
Delhi-NCR Weather. दिल्ली-एनसीआर के मौसम का हाल.
(फोटो: ANI)

advertisement

बारिश और पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद से दिल्ली-एनसीआर में सर्दी बढ़ गई है. आज यानी 9 जनवरी 2020 को दिल्ली के कुछ इलाकों में सुबह घना कोहरा छाया रहा. दिल्ली में बुधवार को सुबह से शाम तक रुक-रुककर बारिश होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है. जिसके कारण ठिठुरन बढ़ गई है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री नीचे तक गिर गया है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले कई दिनों तक तापमान कम रहने का ही अनुमान है. इसके अलावा 12 और 13 जनवरी को फिर से बारिश होने का पुर्वानुमान है.

उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण दिल्ली में शीत लहर चल रही है. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोम के कारण पिछले दो दिनों से दिल्ली में बारिश भी हो रही है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी को देखते हुए मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि दिल्ली में 12 जनवरी तक कड़ाके वाली ठंड पड़ सकती है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली-एनसीआर का तापमान

Delhi Weather. दिल्ली का तापमान जानिए.फोटो- Google

दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहेगा. नोएडा में आज अधिकतम तापमान 15 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रहेगा. गाजियाबाद में आज अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहेगा. दिल्ली में बुधवार को 10 एमएम तक की बारिश दर्ज की गई. पालम में 10 एमएम, लोधी रोड में 10.7 एमएम, नजफगढ़ में 2 एमएम, पूसा में 7 एमएम बारिश दर्ज की गई.

हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर का मौसम

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और बारिश हो रही है. जिसके कारण पहाड़ी इलाकों में हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है. श्रीनगर में आज अधिकतम तापमान 1 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -6 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं शिमला में अधिकतम तापमान 2 डिग्री और न्यूनतम तापमान -8 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 09 Jan 2020,11:07 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT