advertisement
बुधवार को उत्तर प्रदेश में आंधी-तूफान की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई.मथुरा में 3, इटावा में 4 और आगरा में 1 शख्स की मौत इसकी चपेट में आने से हो गई. दिनभर बादल छाए होने के बावूजद भी दिल्ली एनसीआर में कुछ खास असर नहीं दिखा. इससे पहले मौसम विभाग ने दिल्ली में तेज हवा और बारिश की चेतावनी दी थी.
दिल्ली एनसीआर में दोपहर से ही घने बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने तेज बारिश की चेतावनी दी है. इस बीच दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.2 आंकी गई है. इसका केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश बताया जा रहा है.
दिल्ली- एनसीआर में मौसम ने अपना मिजाज बदला है. मौसम विभाग ने एक बार फिर दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी दी है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में कल रात धूल भरी आंधी चलने और बारिश की हल्की फुहारों के बाद आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं. सफदरजंग वेधशाला ने पिछले 24 घंटों में कई जगहों पर बारिश होने की जानकारी दी है. कल अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था जबकि न्यूनतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा.
हरियाणा के कई जिले बारिश और तेज हवा से प्रभावित हो सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक हरियाणा के झज्जर, रोहतक, भिवानी, पलवल जैसे इलाकों समेत दिल्ली में भारी बारिश हो सकती है. फिलहाल, दिल्ली में काले बादल छाए हुए हैं. कभी भी बारिश शुरू हो सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)