Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली-NCR में आंधी और तेज बारिश, सड़क पर गिरे पेड़, फ्लाइट पर भी पड़ा असर

दिल्ली-NCR में आंधी और तेज बारिश, सड़क पर गिरे पेड़, फ्लाइट पर भी पड़ा असर

Delhi- NCR में गर्मी से राहत, कई इलाकों में बारिश

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>दिल्ली का बदला मौसम | Heavy Rain in Delhi NCR</p></div>
i

दिल्ली का बदला मौसम | Heavy Rain in Delhi NCR

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

उत्तर भारत में मौसम (Weather Report North India) में बदलाव देखा जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर (Rains in Delhi NCR) में सुबह से तेज आंधी और बारिश हो रही है. तेज हवाओं के चलते दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ सड़कों पर गिर गए हैं. बदलते मौसम का ट्रैफिक पर भी असर पड़ा है. खराब मौसम की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं.

उत्तर भारत में गर्मी से राहत 

मौसम विभाग के मुताबिक पूरी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम,) के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में 60-90 किमी / घंटा की गति के साथ मध्यम तीव्रता की बारिश और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ बौछारें जारी रहेंगी.

दिल्ली में बीते दिनों भारी गर्मी की वजह से लोग काफी परेशान थे. दिल्ली-एनसीआर में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच गया था. इस बारिश और आंधी तूफान से दिल्ली के लोगों को भीषण गर्मी से राहत जरूर मिली है.

दिल्ली एनसीआर में आज तपमान 24 डिग्री तक है, यह सीधे तौर पर तापमान में 20 डिग्री तक की गिरावट है. दिल्ली-एनसीआर के अलावा उत्तर भारत के कई अन्य इलाकों में तापमान में बदलाव देखा जा रहा है, मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के देवबंद, अलीगढ़, बरेली जैसे शहरों में भी आज बारिश होने का अनुमान लगाया है.

राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में भी बदलते मौसम का असर देखा जा सकता है,जयपुर और अहमदाबाद में तापमान 31 डिग्री तक है, हालांकि यहां बारिश नहीं हो रही है.

पहाड़ी इलाकों के तापमान में भी बदलाव देखा जा रहा है. जहां उत्तराखंड में तापमान 20 डिग्री तक है, वहीं उत्तराखंड के कई इलाकों में आज औसत तापमान 12 डिग्री तक है. हिमांचल प्रदेश में भी तापमान 12 डिग्री के आस पास मापा जा रहा है.

दक्षिण भारत की बात करें तो वहां तापमान थोड़ा ज्यादा है, जहां तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई का तापमान 31 डिग्री है, वहीं केरल का तापमान 27 डिग्री के आसपास बना हुआ है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 May 2022,08:16 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT