advertisement
श्रद्धा हत्याकांड के बाद दिल्ली के एक ढाबे के फ्रीज में मिली 23 साल की निक्की यादव की बॉडी (Nikki Yadav Murder) ने पूरे देश को सन्न कर दिया है. बुधवार, 15 फरवरी को निक्की यादव के परिजन बॉडी को लेकर झज्जर के गांव खेड़ी खुमार पहुंचे जहां पर उसके छोटे भाई और पिता ने नम आंखों से गांव के श्मशान घाट में मुखाग्नि दी. दूसरी तरफ क्विंट को हत्या के आरोपी और 'लिव-इन पार्टनर' साहिल गहलोत की शादी की तस्वीर मिली है. पुलिस का दावा है कि साहिल गहलोत ने कथित तौर पर जिस दिन निक्की यादव की हत्या की थी, उसने उसी दिन किसी और महिला से शादी की थी.
पुलिस के एक सूत्र ने द क्विंट को जानकारी दी कि पुलिस को लड़की की गुमशुदगी को लेकर निक्की यादव या साहिल गहलोत, किसी के मां-बाप ने संपर्क नहीं किया था. बल्कि क्राइम ब्रांच के खबरी को लड़की की गुमशुदगी की अंदेशा था और उसने यह जानकारी क्राइम ब्रांच को दी.
पुलिस के इस सूत्र ने यह भी दावा किया कि आरोपी साहिल गहलोत के घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी थी. हालांकि निक्की यादव का कहना था कि वह शादी तोड़ दे और उसके साथ रिलेशनशिप को बनाए रखे. लेकिन साहिल गहलोत को दिसंबर 2022 से ही इस बात की जानकारी थी कि उसकी शादी घरवालों ने कहीं और तय कर दी है. ऐसे में उसने निक्की यादव के सामने यह प्रस्ताव रखा कि या तो वो रिलेशन तोड़ दे या उसकी कहीं और शादी होने के बावजूद उसके साथ रिलेशन में रहे.
पुलिस के सूत्र ने द क्विंट से अपनी बातचीत में दावा किया कि साहिल यादव ने पहले से प्लान बनाकर अपनी पार्टनर निक्की का क़त्ल नहीं किया. उसने मर्डर के लिए किसी खास औजार का इंतजाम नहीं बल्कि अपनी कार के डाटा केबल का इस्तेमाल किया.
दिल्ली पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर द क्विंट से दावा किया कि 10 फरवरी से 13 फरवरी तक साहिल "यह पता लगाने की कोशिश कर रहा था कि शव को कैसे ठिकाने लगाया जाए." अधिकारी ने दावा किया कि "साहिल के भागने की कोई योजना नहीं थी क्योंकि इससे और अधिक संदेह पैदा होता. वो पहले से ही कई चीजों में उलझा हुआ था, क्योंकि उसकी अभी-अभी शादी हुई थी. पूछताछ के दौरान, उसने कहा कि वह समझ नहीं पा रहा था कि उसे डेड बॉडी के साथ क्या करना चाहिए?
गुरुवार को दिल्ली पुलिस, निक्की के माता-पिता और उसके भाई-बहनों से पूछताछ करेगी. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि "हम साहिल की पत्नी से फिलहालत तो पूछताछ नहीं ही करेंगे. क्योंकि वह खुद एक पीड़ित है, वह इसमें फंस गई है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)