Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019ऑड-ईवन को लेकर सजग हुई दिल्ली, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में कमी

ऑड-ईवन को लेकर सजग हुई दिल्ली, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में कमी

दिल्ली में शनिवार सुबह AQI 404 दर्ज किया गया 

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
दिल्ली में शनिवार सुबह AQI 404 दर्ज किया गया 
i
दिल्ली में शनिवार सुबह AQI 404 दर्ज किया गया 
(फोटो: IANS)

advertisement

देश की राजधानी में ऑड-ईवन की तीसरी पारी (4-15 नवंबर) के दौरान करीब 4,806 लोगों ने इसके नियमों का उल्लंघन किया. ये संख्या साल 2016 में लागू की गई पिछली दो पारियों के मुकाबले कम है. ऐसे में अधिकारियों ने इसका श्रेय जनता को दिया है.

एक सरकारी अधिकारी ने कहा, "इस बार ऑड-ईवन नियम का उल्लंघन करने वाले लोगों की संख्या कम रही. 2016 में जहां पहली पारी में 10,000 लोगों ने जुर्माना दिया था, वहीं दूसरी पारी में उससे कम 5000 लोगों ने जुर्माना भरा था. इस बार ये संख्या 5000 से भी कम है. लोगों ने नियमों का पालन किया, क्योंकि वो भी प्रदूषण कम करना चाहते थे."

वहीं अधिकारी ने ये भी कहा कि जुर्माने की रकम को दोगुना करने के कारण भी परिणाम बेहतर मिले हैं और कुछ लोगों को ही जुर्माना भरना पड़ा.

सरकार इस बात से खुश है कि इस बार ज्यादातर लोगों ने नियमों का पालन किया. इस बार लोगों के बीच प्रदूषण और उसकी वजह से उनके बिगड़ते स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा सजग थे.
सरकारी अधिकारी

दिल्ली में साल 2016 में पहली बार ऑड-ईवन 1 से 15 जनवरी और दूसरी बार 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लागू किया गया था. तब नियम का उल्लंघन करने पर 2000 जुर्माने का प्रावधान था. इस साल ऑड-ईवन नियम का उल्लंघन करने पर 4000 जुर्माने का प्रावधान रखा गया है.

ऑड-ईवन योजना विस्तार पर फैसला सोमवार को

दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ऑड-ईवन योजना का 15 नवंबर को आखिरी दिन था. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह इस बारे में सोमवार को फैसला लेंगे कि योजना का समय बढ़ाना है या नहीं. हालांकि उन्होंने ये भी कहा, "हम ऑड-ईवन नियम का समय बेवजह नहीं बढ़ाना चाहते. हम हवा की क्वालिटी को देखेंगे. अगर सुधार होता है, तब हम इस योजना की समय-सीमा नहीं बढ़ाएंगे."

ऑड-ईवन योजना के तहत उन वाहनों को ऑड तारीख पर सड़क पर उतरने की अनुमति होती है, जिनके रजिस्ट्रेशन नंबर का आखिरी नंबर ऑड होता है और उसी तरह उन वाहनों को ईवन तारीख पर सड़क पर उतरने की अनुमति होती है, जिनके रजिस्ट्रेशन नंबर का आखिरी नंबर ईवन होता है.

दो दिनों के बाद थोड़ी सुधरी दिल्ली की हवा

देश की राजधानी में शनिवार सुबह AQI 404 दर्ज किया गया. पिछले दो दिनों के मुकाबले प्रदूषण में थोड़ी कमी आई है. हवा चलने के कारण प्रदूषण का स्तर गिरा है. शुक्रवार को एक्यूआई 528 से भी ज्यादा था. सफर इंडिया के अनुसार, हवा की गुणवत्ता में सुधार के दो अहम वजह है. पहला कारण ये है कि आगामी तीन दिनों के लिए दिल्ली की हवा की गति में तेजी देखी गई है. वहीं दूसरा कारण है कि पराली के धुएं को लाने वाली हवा की दिशा अब उत्तर की ओर है, जिससे उसका धुआं राजधानी की ओर नहीं आएगा.

पूवार्नुमान में कहा गया है कि हल्की बारिश होने से हवा में सुधार हुआ है और रविवार तक हल्की बारिश हो सकती है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT