advertisement
दिल्ली में प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंच जाने के कारण सोमवार से ऑड-ईवन स्कीम शुरू की गई है. सोमवार, 4 नवंबर से 15 नवंबर तक के लिए दिल्ली में ऑड-ईवन लागू किया गया है. ऑड-ईवन के पहले दिन, दिल्ली सरकार के सीएम और मंत्रियों ने इसे बढ़ावा देने के लिए साइकिल और कार-पूलिंग का इस्तेमाल किया. वहीं बीजेपी नेता विजय गोयल ने नियम तोड़कर इस योजना का विरोध किया और ऑड नंबर की कार लेकर सड़क पर उतरे.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कार-पूलिंग की जगह साइकिल का ऑप्शन चुना. सिसोदिया सोमवार सुबह बिना मास्क के साइकिल से ऑफिस से के लिए निकले.
दिल्ली सरकार जहां ऑड-ईवन को हिट कराने में लगी है, वहीं बीजेपी नेता विजय गोयल इसके खिलाफ खडे़ हो गए हैं. इस स्कीम के खिलाफ, विजय गोयल अपने घर से आईटीओ के लिए ऑड नंबर की गाड़ी में निकले हैं.
ऑड-ईवन स्कीम को चुनावी नाटक बताते हुए गोयल ने कहा, 'पिछली बार ऑड-ईवन के नाम पर जनता की मेहनत की कमाई के 20 करोड़ रुपये बर्बाद करने वाले केजरीवाल ने इस बार 35 करोड़ रुपये बर्बाद कर दिए और आज से फिर ऑड-ईवन लागू कर दिया है. ऑड-ईवन मात्र एक चुनावी नाटक है.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)