Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली अध्यादेश बिल लोकसभा से पास, CM केजरीवाल बोले- 'BJP ने पीठ में छूरा घोंपा'

दिल्ली अध्यादेश बिल लोकसभा से पास, CM केजरीवाल बोले- 'BJP ने पीठ में छूरा घोंपा'

Delhi ordinance bill passed in Lok Sabha: बिल फाड़ने के बाद AAP सांसद सुशील कुमार रिंकू पूरे सत्र के लिए निलंबित

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>(नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल)</p></div>
i

(नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल)

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

Delhi ordinance bill passed in Lok Sabha: लोकसभा ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक, 2023 को पास कर दिया है. लोकसभा द्वारा विधेयक को मंजूरी दिए जाने के तुरंत बाद विपक्षी सांसदों ने वॉकआउट कर दिया.

इस विधेयक को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लोकसभा के पटल पर रखा था.

लोकसभा में क्या हुआ?

सदन में बिल पर बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि

"यह अध्यादेश सुप्रीम कोर्ट के आदेश को संदर्भित करता है जो कहता है कि संसद को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से संबंधित किसी भी मुद्दे पर कानून बनाने का अधिकार है. संविधान में ऐसे प्रावधान हैं जो केंद्र को दिल्ली के लिए कानून बनाने की अनुमति देते हैं."

बिल पर वोटिंग के समय AAP सांसद सुशील कुमार रिंकू ने बिल फाड़ा. इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उन्हें पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया.

'आज इन लोगों ने दिल्ली वालों की पीठ में छुरा घोंप दिया'- CM केजरीवाल

लोकसभा से बिल पास होने के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के 2013 के एक ट्वीट पर रिप्लाई करते कहा कि हर बार बीजेपी ने वादा किया कि दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे. 2014 में मोदी जी ने खुद कहा कि प्रधान मंत्री बनने पर दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देंगे. लेकिन आज इन लोगों ने दिल्ली वालों की पीठ में छुरा घोंप दिया. आगे से मोदी जी की किसी बात पे विश्वास मत करना.

बिल पास होने से पहले सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि अमित शाह बस इधर उधर की फालतू बातें कर रहे थे.

बता दें कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने अमित शाह की तरफ से मंगलवार को लोकसभा में दिल्ली सरकार के अधिकारों और सेवा से जुड़े विधेयक- 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक-2023' को पेश किया था.

अमित शाह के बोलने से पहले लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने परंपरा के मुताबिक 19 मई 2023 को दिल्ली सरकार के अधिकारों और सेवा से जुड़े विषय पर राष्ट्रपति द्वारा लागू किए गए अध्यादेश को खारिज करने का प्रस्ताव सदन के सामने रखा.

लोकसभा में हंगामे से नाराज चल रहे स्पीकर ओम बिरला सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई नेताओं के मनाने के बाद अमित शाह के भाषण के दौरान सदन में आए और उन्होंने उस समय सदन के शांतिपूर्ण माहौल को देखकर कहा कि 'ऐसा ही माहौल बने रहना चाहिए.'

अपने भाषण के दौरान अमित शाह ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT