advertisement
दिल्ली पुलिस ने ओखला के जामिया नगर इलाके से एक दंपति को हिरासत में लिया है. पुलिस का आरोप है कि इस जोड़े का आतंकी संगठन ISIS से संबंध है. सूत्रों का कहना है कि ये जोड़ा देश में सुसाइड हमले करने की प्लानिंग कर रहा था.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के DCP प्रमोद सिंह कुशवाहा ने बताया कि दंपति की पहचान श्रीनगर के जहांजेब सामी और हिना बशीर बेग के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि दंपति CAA के खिलाफ प्रदर्शन भड़काने की कोशिश कर रहा था. पुलिस का आरोप है कि इनका संबंध ISIS के खोरासन मॉड्यूल से है. पुलिस को जोड़े के पास से कई इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और महत्वपूर्ण सबूत बरामद हुए हैं.
DCP स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा का कहना है कि हिंसा से ये किस तरह से जुड़े हुए थे ये छानबीन का एक हिस्सा है अभी तक ऐसी कोई चीज सामने नहीं आई है. इनकी विदेश यात्राओं की अभी छानबीन की जा रही है।.
सूत्रों के मुताबिक, सामी इंटरनेट पर अपनी गतिविधियों के चलते रडार पर आ गया था. वो अफगानिस्तान स्थित कई आतंकियों से संपर्क में था.
ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सामी ने पूछताछ के दौरान बताया कि वो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर CAA के खिलाफ भारतीय मुसलमानों को उकसा रहा था. सामी ने पुलिस को ये भी बताया कि वो इस कानून के खिलाफ एक्शन के लिए हथियार का जुगाड़ कर रहा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)