Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गृहमंत्री के नाम पर मंत्री से 3 करोड़ के वसूली की कोशिश, गिरफ्तार

गृहमंत्री के नाम पर मंत्री से 3 करोड़ के वसूली की कोशिश, गिरफ्तार

केंद्रीय गृहमंत्री की तरफ से पार्टी फंड के नाम पर हरियाणा के एक मंत्री से 3 करोड़ रुपये वसूलने की कोशिश की

आईएएनएस
भारत
Updated:
गृहमंत्री के नाम पर मंत्री से मांगा 3 करोड़ का पार्टी फंड, अरेस्ट
i
गृहमंत्री के नाम पर मंत्री से मांगा 3 करोड़ का पार्टी फंड, अरेस्ट
(प्रतीकात्मक फोटो)

advertisement

दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री की तरफ से पार्टी फंड के नाम पर हरियाणा के एक मंत्री से ही तीन करोड़ रुपये वसूलने की कोशिश की थी. मामला केंद्रीय गृहमंत्री के घर से कथित टेलीफोन कॉल करने से जुड़ा था, लिहाजा हरियाणा और दिल्ली पुलिस में हड़कंप मच गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस सिलसिले में मामला दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनके नाम जगतार सिंह और उपकार सिंह बताया जाता है.

मामला केंद्रीय गृहमंत्री के सरकारी आवास से कथित टेलीफोन कॉल किए जाने से जुड़ा होने के नाते जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल से लेकर पुलिस का कोई भी दूसरा अधिकारी इस पर बोलने को तैयार नहीं है. दिल्ली पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक,

दिसंबर 2019 के प्रारंभ में हरियाणा के एक मंत्री को टेलीफोन कॉल की गई. कॉल करने वाले ने कहा कि वह केंद्रीय गृहमंत्री के यहां से बोल रहा है, और पार्टी फंड के लिए तीन करोड़ रुपये चाहिए. 

शक होने पर हरियाणा के मंत्री ने राज्य पुलिस के जरिए पूरा मामला दिल्ली पुलिस के संज्ञान में लाया, और उसके बाद पुलिस की स्पेशल सेल ने जांच-पड़ताल के बाद दोनों संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, छानबीन के दौरान दोनों आरोपियों ने कबूला है कि उन्होंने धोखाधड़ी के जरिए तीन करोड़ रुपये वसूलने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ऐप के जरिए मंत्री को किया गया कॉल

दिल्ली पुलिस की जांच में आगे पता चला है कि आरोपियों ने हरियाणा के मंत्री को एक ऐसे एप के जरिए टेलीफोन कॉल की थी, जो भारत में पूर्णत: प्रतिबंधित है. जब हरियाणा के मंत्री ने एक-दो बार में ही पार्टी के नाम पर तीन करोड़ रुपये जारी नहीं किए तो आरोपी उन्हें बार-बार फोन करने लगे. इसी बात पर हरियाणा के मंत्री को शक हुआ. मंत्री ने शक होने पर केंद्रीय गृहमंत्री के आवास और कार्यालय पर 'क्रॉस-चैक' किया तो मालूम पड़ा कि वहां से किसी ने कोई टेलीफोन कॉल नहीं की है. इसी के बाद उनके विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया.

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के एक उच्च पदस्थ सूत्र ने नाम नाम जाहिर करने की शर्त पर रविवार को आईएएनएस को बताया, "जांच जारी है. दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिस एप के जरिए फोन कॉल कर ठगी की कोशिश की गई, वह एप ओपेरा वेब ब्राउसर के जरिए कोई भी डाउनलोड कर सकता है."

हरियाणा का रहने वाला है आरोपी

सूत्र के मुताबिक, "आरोपियों में से एक को गुरुवार को दिल्ली स्थित हरियाणा भवन के पास से गिरफ्तार किया गया. हालांकि इनकी तलाश में छापे चंडीगढ़ में भी मारे गए थे. गिरफ्तार एक आरोपी हरियाणा के सिरसा का रहने वाला है, जो पेशे से लेदर-व्यापारी है. जबकि दूसरा आरोपी चंडीगढ़ का निवासी है. इसका चंडीगढ़ में टैक्सी स्टैंड है. दोनों ठग तीन महीने पहले ही एक जमीन के सौदे के दौरान करीब आए थे. ठगी का आईडिया एक टीवी सीरियल से लिया था. ठगी की इस वारदात को अंजाम देने के लिए एक आरोपी ने कॉल स्पूफिंग भी सीखी, जबकि दूसरे ने हरियाणा के मंत्री का नंबर जुटाया."

सूत्र ने बताया कि इस पूरे मामले से अब हरियाणा के मंत्री भी पांव पीछे खींच रहे हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, उन्होंने ऐसी कोई घटना होने की बात से ही इनकार कर दिया है. लेकिन मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस आगे जांच में भी जुटी हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Dec 2019,09:00 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT