Munawar Faruqui का दिल्ली में शो रद्द, VHP ने जताया था विरोध

VHP के दिल्ली अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शो पर आपत्ति जताए जाने के बाद इसे रद्द किया गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Delhi:  वीएचपी नेता के विरोध के बाद पुलिस ने मुनव्वर फारूकी का शो रद्द किया</p></div>
i

Delhi: वीएचपी नेता के विरोध के बाद पुलिस ने मुनव्वर फारूकी का शो रद्द किया

(Photo- 

advertisement

रविवार, 28 अगस्त को दिल्ली में होने जा रहे कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी (Munawar Faruqui) के शो को दिल्ली पुलिस ने अनुमति देने से इनकार कर दिया है. जिला पुलिस ने एक रिपोर्ट में कहा है कि यह शो क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव को प्रभावित करेगा.

बता दें कि विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता द्वारा शो पर आपत्ति जताए जाने के बाद इसे रद्द किया गया है.

मुनव्वर फारूकी का यह शो डॉ एसपीएम सिविक सेंटर, केदारनाथ साहनी ऑडिटोरियम में दोपहर 2 बजे से 9.30 बजे तक होने वाला था, जिसके लिए पहले अनुमति मिल चुकी थी.

पुलिस आयुक्त को लिखे एक पत्र में वीएचपी नेता ने हाल ही में हैदराबाद में हुई झड़प के लिए मुनव्वर फारूकी को जिम्मेदार ठहराया है और कहा कि वह अपने शो में हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक सुरेंद्र गुप्ता ने शुक्रवार सुबह मध्य जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मुलाकात की और कमला मार्केट थाने में शिकायत दर्ज कराई.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता विनोद बंसल ने इससे पहले कहा था कि हम शहर में शांति चाहते हैं, हम नहीं चाहते कि वह हमारे हिंदू देवताओं का मजाक उड़ाए. अगर पुलिस कुछ नहीं करती है, तो हम पूरे शहर में विरोध प्रदर्शन करेंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली में मुनव्वर फारूकी के शो का विरोध होने का यह मामला तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह के गिरफ्तार होने के कुछ दिनों बाद सामने आया है. राजा सिंह ने मुनव्वर फारूकी के हैदराबाद में आयोजित होने जा रहे एक शो के खिलाफ सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट किया था. पोस्ट किए गए वीडियो में उन्होंने पैगंबर मुहम्मद साहब पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद शहर में विरोध प्रदर्शन होने पर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

मुनव्वर फारूकी को इससे पहले भी कई बार विरोधों का सामना करना पड़ा है. पिछले साल इंदौर में एक शो के दौरान धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में वो एक महीने जेल में भी रह चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT