advertisement
दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने किसान आंदोलन से संबंधित 'टूलकिट' का प्रसार करने के आरोप में 21 साल की क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिशा की गिरफ्तारी 13 फरवरी को बेंगलुरु से हुई है. दिल्ली की एक अदालत ने दिशा को 5 दिन की स्पेशल सेल की रिमांड पर भी भेज दिया है.
क्लाइमेट चेंज एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने भी किसान आंदोलन से जुड़ी विवादित ‘टूलकिट’ को ट्विटर पर शेयर किया था, जिसे बाद में उन्होंने हटा लिया था. हालांकि, तब तक ‘टूलकिट’ मामला जमकर सुर्खियों में आ चुका था.
दिल्ली पुलिस ने ‘टूलकिट’ बनाने वालों के मामले में गूगल और कुछ सोशल मीडिया कंपनियों से ईमेल आईडी, डोमेन यूआरएल और कुछ सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी देने को भी कहा था.
कई मीडिया रिपोर्ट्स में साइबर सेल के पुलिस उपायुक्त अन्येश रॉय के हवाले से बताया गया था कि गूगल और दूसरी कंपनियों को लेटर लिखकर अकाउंट बनाने वालों, दस्तावेज अपलोड करने वालों और सोशल मीडिया पर ‘टूलकिट’ डालने वालों के बारे में जानकारी मांगी गई थी.
दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच से दस्तावेज के तार खालिस्तान-समर्थक समूह ‘पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन’ से जुड़ने की बात भी सामने आई थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)