Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अपूर्वा ने क्यों ली थी पति रोहित शेखर की जान? चार्जशीट में खुलासा

अपूर्वा ने क्यों ली थी पति रोहित शेखर की जान? चार्जशीट में खुलासा

चार्टशीट में चौंकाने वाले खुलासे

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटोः Altered By Quint Hindi)
i
null
(फोटोः Altered By Quint Hindi)

advertisement

दिवंगत नेता एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी की हत्या के मामले में गिरफ्तार उनकी पत्नी अपूर्वा शुक्ला के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एक चार्जशीट दायर की है. दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को बताया कि उसने 518 पन्नों की चार्जशीट साकेत कोर्ट में दाखिल की है. इसमें रोहित की मां उज्ज्वला तिवारी समेत 56 लोगों के नाम गवाह के तौर पर दर्ज किए गए हैं.

चार्जशीट के अनुसार, वकील अपूर्वा (35 साल) के खिलाफ धारा 302 के तहत आरोप तय किए हैं, जो हत्या से संबंधित हैं. इसके तहत दोषी पाए जाने पर मृत्युदंड या आजीवन कारावास की सजा हो सकती है.

बता दें, रोहित शेखर की इस साल 15 और 16 अप्रैल की दरमियानी रात हत्या की गई थी.

चार्जशीट में क्या है?

  • अपूर्वा को इस बात का संदेह था कि उनके पति का उनकी भाभी से एक बेटा है और उसे इस बात का डर था कि संपत्ति उस बेटे के पास जा सकती है.
  • अपनी भाभी के साथ शराब पीने को लेकर रोहित का अपनी पत्नी अपूर्वा के साथ झगड़ा हुआ था. अपूर्वा रोहित की भाभी को पसंद नहीं करती थी. इस झगड़े के बाद अपूर्वा ने रोहित की कथित रूप से ‘‘गला घोंट कर’’ हत्या कर दी.
  • अपूर्वा की राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं थीं, लेकिन रोहित से विवाह के बाद उसे एहसास हुआ कि उसके पति का कोई राजनीतिक आधार नहीं है और उसे लगा कि उसके सपने पूरे नहीं हो पाएंगे.
  • विवाह के 14-15 दिनों बाद ही अपूर्वा ने अलग घर में रहना शुरू कर दिया था.
  • 15 अप्रैल को रोहित शेखर, उसकी भाभी, एन डी तिवारी का निकट सहयोगी और उनके दो अन्य कर्मी मतदान के बाद उत्तराखंड के हल्द्वानी से लौट रहे थे और अपूर्वा ने रोहित को वीडियो कॉल करके पूछा था कि वह शाम को क्या भोजन करेंगे.
  • इस वीडियो कॉल के दौरान अपूर्वा ने कार में महिला को रोहित के साथ शराब पीते संभवत: देख लिया था लेकिन उसने उस समय कुछ नहीं कहा.
  • रात करीब 10 बजे रोहित ने घर लौटने के बाद अकेले खाना खाया और वह अपने कमरे में गए और इस बीच उन्होंने अपनी मां से मुलाकात की.
  • इसमें बताया गया है कि अपूर्वा टीवी देखने के बाद देर रात पौने एक बजे रोहित के कमरे में गई. रोहित के अपनी भाभी के गिलास में शराब पीने को लेकर कमरे में अपूर्वा की अपने पति से बहस हुई, जिसके बाद उसने अपने पति की कथित रूप से हत्या कर दी.
  • पुलिस के अनुसार फोरेंसिक विशेषज्ञों ने बताया कि रोहित के कमरे में बाहर से कोई नहीं आ सकता था. रोहित के घर की सीसीटीवी फुटेज के अनुसार अपूर्वा उन लोगों में शामिल थी जो आखिर में रोहित के कमरे में गए थे.
  • इन तथ्यों को सबूत के रूप में शामिल किया गया है.
  • इस संबंध में फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मेट्रीमोनियल वेबसाइट पर हुई थी रोहित-अपूर्वा की मुलाकात

पुलिस ने बताया कि अपूर्वा और रोहित की मुलाकात साल 2017 में एक मेट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिए हुई थी और दोनों का पिछले साल मई में विवाह हुआ था. अपूर्वा को पता था कि रोहित उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी का बेटा है.

रोहित को पिछले साल जुलाई में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अपूर्वा ने रोहित के खिलाफ एक कानूनी नोटिस भिजवाया था लेकिन बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई थी.

पुलिस ने बताया था कि रोहित शेखर की मां उज्ज्वला और भाभी को लगता था कि रोहित को इस वैवाहिक बंधन से बाहर आ जाना चाहिए और ऐसा माना जा रहा है कि दम्पत्ति के तलाक के मुकदमे पर फैसला जून में लिया जाना था.

दम घुटने से हुई थी रोहित शेखर की मौत

रोहित की मां अपने उपचार के लिए साकेत के मैक्स अस्पताल गयी थीं तभी उन्हें घर से फोन आया कि रोहित की तबीयत खराब है. इसके बाद वह उन्हें अस्पताल लाने के लिए एम्बुलैंस लेकर पहुंची, लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि रोहित की मौत दम घुटने के कारण हुई. इसके बाद हत्या का मामला दर्ज किया गया और मामले को अपराध शाखा को सौंप दिया गया. अपूर्वा को 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jul 2019,07:50 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT