Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019टूलकिट केस: राहुल गांधी का सरकार पर अटैक, बोले- सत्य डरता नहीं

टूलकिट केस: राहुल गांधी का सरकार पर अटैक, बोले- सत्य डरता नहीं

24 मई को नोटिस देने के लिए गुरुग्राम में ट्विटर के ऑफिस पहुंची थी दिल्ली पुलिस की टीम 

आईएएनएस
भारत
Published:
राहुल गांधी 
i
राहुल गांधी 
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

कथित टूलकिट जांच के सिलसिले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के दिल्ली और हरियाणा के गुरुग्राम में ट्विटर इंडिया के ऑफिस के दरवाजे तक पहुंचने के एक दिन बाद, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट में कहा, सच्चाई बेखौफ रहती है.

उनकी टिप्पणी विशेष प्रकोष्ठ के अधिकारियों के दक्षिण दिल्ली के लाडो सराय और हरियाणा के गुरुग्राम में ट्विटर के कार्यालयों में अपने अधिकारियों को नोटिस देने के एक दिन बाद आई है. हालांकि, ट्विटर के कार्यालय बंद पाए गए.

नोटिस देने के लिए ट्विटर ऑफिस गई थी टीम-दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने एक बयान में कहा, दिल्ली पुलिस की टीम नियमित प्रक्रिया के तहत ट्विटर को नोटिस देने के लिए ट्विटर कार्यालय गई थी. यह आवश्यक था क्योंकि हम यह पता लगाना चाहते थे कि नोटिस देने के लिए सही व्यक्ति कौन है, इसके जवाब के रूप में ट्विटर इंडिया के एमडी बहुत अस्पष्ट लग रहे हैं.

दिल्ली पुलिस ने कथित कांग्रेस टूलकिट की प्रारंभिक जांच शुरू की है और मनीष माहेश्वरी को 21 मई को नोटिस दिया था. सोमवार को दिल्ली पुलिस ने कहा था, हम एक शिकायत की जांच कर रहे हैं जिसमें एक के वर्गीकरण के संबंध में ट्विटर से स्पष्टीकरण मांगा गया है. भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा किए गए ट्वीट को 'हेरफेरी करने वाला' बताया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जांच के लिए पूछताछ करना चाहती है दिल्ली पुलिस

बयान में कहा गया है कि ऐसा प्रतीत होता है कि ट्विटर के पास कुछ ऐसी जानकारी है जो हमें नहीं पता है जिसके आधार पर उसने इसे इस तरह वगीकृत किया है. यह जानकारी जांच के लिए प्रासंगिक है. जांच कर रही स्पेशल सेल सच्चाई का पता लगाना चाहती है. ट्विटर, जिसने अंतर्निहित सच्चाई जानने का दावा किया है, उसे स्पष्ट करना चाहिए.

दिल्ली पुलिस ने ट्विटर इंडिया के एमडी को भेजे नोटिस में माहेश्वरी को 22 मई को दोपहर 1 बजे स्पेशल सेल के ऑफिस में तमाम कागजातों के साथ मौजूद रहने को कहा था. लेकिन वो नहीं आए.

ट्विटर ने पिछले हफ्ते बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा के ट्वीट को 'छेड़छाड़ वाला मीडिया' बताया था. पात्रा ने कांग्रेस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए कथित टूलकिट साझा किया था. कथित टूलकिट ने पिछले हफ्ते उस समय विवाद खड़ा कर दिया जब कांग्रेस ने पात्रा, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, पार्टी नेता बी.एल. जालसाजी के लिए संतोष, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अन्य के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराने के लिए दिल्ली पुलिस से संपर्क किया था.

छत्तीसगढ़ पुलिस ने कथित टूलकिट को लेकर एनएसयूआई की शिकायत पर भी मामला दर्ज किया था और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का बयान दर्ज किया और पात्रा को नोटिस भी दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT