advertisement
दिल्ली पुलिस ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में 5 जनवरी को हिंसा करने वाले 9 लोगों की पहचान सार्वजनिक की है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा कि जेएनयू हिंसा में किसी बाहरी लोगों का शामिल होना मुश्किल है. पुलिस कहा कि कैंपस में बाहर से कोई अंदर नहीं आया था.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जेएनयू में हुई हिंसा में शामिल लोगों की पहचान हो गई है. इनके नाम हैं- पंकज मिश्रा, आइशी घोष, सुचेता तालुकदार, डेलन सामंत, एमएस कोरियन, वास्कर विजय, चुनचुन कुमार, विकास पटेल, प्रिया रंजन, योगेंद्र भारद्वाज.
JNU में 5 जनवरी को कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों और प्रोफेसर पर हमला किया था. इस पर दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, नकाबपोशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला. पहचान करने में वायरल फोटो और वीडियो की मदद ली गई.
पुलिस ने कहा, जो भी वीडियो सामने आए हैं, उन्हें रिकॉर्ड करने वाले लोग नहीं मिल रहे हैं. हमें प्राइमरी वीडियो की तलाश है. जिन लोगों की पहचान हुई है, उन सभी को नोटिस जारी किया जा रहा है, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)