Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019JNU हिंसा: दिल्ली पुलिस ने जिनकी फोटो जारी की, वो 9 लोग कौन हैं?

JNU हिंसा: दिल्ली पुलिस ने जिनकी फोटो जारी की, वो 9 लोग कौन हैं?

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जेएनयू में हुई हिंसा में शामिल लोगों की पहचान हो गई है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जेएनयू में हुई हिंसा में शामिल लोगों की पहचान हो गई है.
i
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जेएनयू में हुई हिंसा में शामिल लोगों की पहचान हो गई है.
(फोटो: दिल्ली पुलिस)

advertisement

दिल्ली पुलिस ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में 5 जनवरी को हिंसा करने वाले 9 लोगों की पहचान सार्वजनिक की है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के डीसीपी जॉय टिर्की ने कहा कि जेएनयू हिंसा में किसी बाहरी लोगों का शामिल होना मुश्किल है. पुलिस कहा कि कैंपस में बाहर से कोई अंदर नहीं आया था.

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जेएनयू में हुई हिंसा में शामिल लोगों की पहचान हो गई है. इनके नाम हैं- पंकज मिश्रा, आइशी घोष, सुचेता तालुकदार, डेलन सामंत, एमएस कोरियन, वास्कर विजय, चुनचुन कुमार, विकास पटेल, प्रिया रंजन, योगेंद्र भारद्वाज.

JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष (फोटो: दिल्ली पुलिस)
JNU का पूर्व छात्र चुनचुन कुमार(फोटो: दिल्ली पुलिस)
JNU में SSS का छात्र डोलन सामंत(फोटो: दिल्ली पुलिस)
JNU में SSS का छात्र पंकज मिश्रा(फोटो: दिल्ली पुलिस)
JNU में SLL & CS की छात्रा प्रिया रंजन(फोटो: दिल्ली पुलिस)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
JNU छात्र विकास पटेल(फोटो: दिल्ली पुलिस)
JNU में SSS की छात्रा सुचेता तालुकदार(फोटो: दिल्ली पुलिस)
JNU में MA का छात्र वास्कर विजय मेच(फोटो: दिल्ली पुलिस)
पीएचडी संस्कृत का छात्र योगेंद्र भारद्वाज(फोटो: दिल्ली पुलिस)

नकाबपोशों की पहचान के लिए CCTV फुटेज नहीं मिला: दिल्ली पुलिस

JNU में 5 जनवरी को कुछ नकाबपोश लोगों ने छात्रों और प्रोफेसर पर हमला किया था. इस पर दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, नकाबपोशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला. पहचान करने में वायरल फोटो और वीडियो की मदद ली गई.

पुलिस ने कहा, जो भी वीडियो सामने आए हैं, उन्हें रिकॉर्ड करने वाले लोग नहीं मिल रहे हैं. हमें प्राइमरी वीडियो की तलाश है. जिन लोगों की पहचान हुई है, उन सभी को नोटिस जारी किया जा रहा है, जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 10 Jan 2020,06:20 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT