Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली दंगे:पुलिस ने ‘मुस्लिम दंगाइयों’ को दोष दिया,वकील ने लताड़ा

दिल्ली दंगे:पुलिस ने ‘मुस्लिम दंगाइयों’ को दोष दिया,वकील ने लताड़ा

चार्जशीट मुस्लिम समुदाय पर ‘एक बड़ी साजिश’ का भी आरोप लगाती है.

करन त्रिपाठी
भारत
Published:
चार्जशीट मुस्लिम समुदाय पर ‘एक बड़ी साजिश’ का भी आरोप लगाती है.
i
चार्जशीट मुस्लिम समुदाय पर ‘एक बड़ी साजिश’ का भी आरोप लगाती है.
(फोटो: IANS)

advertisement

दिल्ली दंगों की FIR 59 में दिल्ली पुलिस की तरफ से एक नई चार्जशीट दायर की गई है. ये FIR कथित साजिश से संबंधित है. चार्जशीट 'मुस्लिम दंगाइयों' पर 'बिना किसी उकसावे' के पुलिस और गैर-मुस्लिमों पर हमला करने का आरोप लगाती है. चार्जशीट मुस्लिम समुदाय पर 'एक बड़ी साजिश' के तहत CCTV कैमरों को हटाने का भी आरोप लगाती है.

हालांकि, दिल्ली दंगों का केस देख रहे वकीलों ने इन आरोपों पर पुलिस की आलोचना की है. हिंसा से जुड़े कई मामले देख रहे महमूद प्राचा ने कहा कि 'सप्लीमेंट्री चार्जशीट पुलिस की अक्षमता दिखाती है.'

पुलिस ने क्या आरोप लगाए?

सप्लीमेंट्री चार्जशीट दावा करती है कि 'मुस्लिम दंगाईयों' ने पुलिस और गैर-मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा दूसरी तरफ से बिना किसी बदले या उकसावे के की थी.

“मुस्लिमों की तरफ से हमला बिना किसी कथित उकसावे या बदले के हुआ था, जिसका दोष दूसरे समुदाय पर लगाया जा सके क्योंकि बदलती मानव जिंदगी में एक चीज स्थित रहती है -समय, जो घटनाओं को रिकॉर्ड करता है, वो जब होती हैं.” 
दिल्ली पुलिस  

चार्जशीट में कहा गया कि गैर-मुस्लिमों के रिहाइश के 'हॉटस्पॉट्स' पर अगले दिन जो PWD कैमरे लगाए गए थे, उनसे जो फुटेज मिली है वो दिखाती हैं कि 'जिंदगी दूसरी तरफ होने वाली गतिविधियों से बेफिक्र और शांत थी.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'CCTV कैमरों को तोड़ने की साजिश'

चार्जशीट के मुताबिक, 'मुस्लिम दंगाइयों' ने एक नाबालिग का इस्तेमाल कर वजीराबाद रोड पर बढ़ने से पहले महत्वपूर्ण CCTV कैमरों को पावर सोर्स से डिसकनेक्ट कर दिया. चार्जशीट कहती है कि इस रोड पर एक पुलिस अफसर की बर्बर हत्या की गई.

दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि दंगे 'मुख्य साजिशकर्ताओं और मास्टरमाइंड' ने सोच-समझकर और पूर्व योजना के साथ किए गए.

“CCTV फुटेजस के एक्सामिनेशन और एनालिसिस से ये स्थापित, पुष्ट और पक्का किया जा चुका है कि लोगों को जमा करने के लिए CCTV कैमरे डिसकनेक्ट और हटाए गए. ये पहले से सोची-समझी हरकत है, जिसे मुख्य किरदारों की पहचान छुपाने के इरादे की साजिश को आगे बढ़ाने के लिए किया गया जिससे कि जांच हताश हो जाए.” 
दिल्ली पुलिस

पुलिस के नैरेटिव के मुताबिक, लोगों के जमा होने से पुलिस और अर्धसैनिक बल 'चौंक' गए थे और उन पर 'हमला' किया गया.

“गुस्से भीड़ 25 फुटा रोड, चांद बाग और करावल नगर रोड पर इकट्ठा हुई. यहां से वो चांद बाग मजार प्रदर्शन स्थल पर मुख्य वजीराबाद रोड की तरफ बढ़ी, जहां यमुना विहार और भजनपुरा जैसे गैर-मुस्लिम इलाके हैं.”
दिल्ली पुलिस

दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया कि दंगाइयों ने 'बड़े स्तर पर पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाया और बर्बाद किया.'

वकील ने क्या कहा?

FIR 59 में आरोपी गुलफिशा फातिमा का केस देख रहे वरिष्ठ वकील महमूद प्राचा ने दिल्ली पुलिस की चार्जशीट की आलोचना की है.

प्राचा ने पूछा, "ये चार्जशीट पुलिस की अक्षमता दिखाती है. वो ये मुद्दा तभी उठा सकते थे, अब क्यों उठा रहे हैं? जिससे मामला गरम रहे?"

“उन्होंने सारी फुटेज नहीं निकाली है, उसमें से कुछ को खत्म कर दिया गया है क्योंकि पूरी फुटेज से बीजेपी और आरएसएस के नेताओं और पुलिस अफसरों की मिलीभगत सामने आ जाएगी.” 
महमूद प्राचा

प्राचा ने पुलिस पर अपने अफसरों को बचाने का आरोप लगाया. प्राचा ने कहा, "वो दिल्ली सरकार से 24 फरवरी के बाद की घटनाओं की CCTV फुटेज मांग सकते थे लेकिन उन्होंने अपने अफसरों को बचाने के लिए ऐसा नहीं किया."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT