Home News India दिल्ली पुलिस: जामिया में फायरिंग नहीं की, हमने कोई बस नहीं जलाई
दिल्ली पुलिस: जामिया में फायरिंग नहीं की, हमने कोई बस नहीं जलाई
दिल्ली पुलिस ने जामिया मामले की दी जानकारी
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
null
null
✕
advertisement
नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ जामिया में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा के बाद दिल्ली पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना का ब्योरा दिया है. दिल्ली पुलिस ने खुद के ऊपर लग रहे आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि बच्चों को घबराने की जरूरत नहीं है और अन्य सभी मामलों की जांच की जा रही है. जानिए दिल्ली पुलिस ने इस मामले में क्या कहा-
दिल्ली पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें
होली फैमिली हॉस्पिटल के सामने पथराव हुआ, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को पीछे किया गया.
पुलिस पर ट्यूबलाइट, बल्ब और बोतलें फेंकी गई, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों को जामिया के अंदर कर दिया गया
इस प्रदर्शन में 4 बसें, 10 मोटरसाइकिल और कई वाहनों को नुकसान हुआ
जब प्रदर्शनकारियों को पीछे किया जा रहा था तब कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया था.
इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई हैं, इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगा.
इस मामले में बहुत ज्यादा अफवाह फैलाई जा रही थी, बच्चे चिंता न करें और न ही किसी बहकावे में आएं.
दिल्ली पुलिस उन्हीं के खिलाफ एक्शन लेगी, जो इस हिंसा में शामिल हैं.
पुलिस वालों का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कहा जा रहा था कि वो बस को आग लगा रहे हैं, लेकिन पुलिस ने आग बुझाई थी.
इस प्रदर्शन में किसी भी छात्र की मौत नहीं हुई है, इस प्रदर्शन में कोई भी फायरिंग नहीं हुई है.
प्रदर्शनकारियों को धक्का देते हुए पुलिस ने कैंपस में भेजा. यूनिवर्सिटी में पुलिस के घुसने की जांच हम भी कर रहे हैं.
मामले में जितने भी वीडियो सामने आए हैं उन सभी की जांच हो रही है.
39 प्रदर्शनकारियों की एमएलसी बनाई गई है, वहीं कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हैं.