Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कमिश्नर के सामने पुलिस के नारे- हमारा CP कैसा हो किरण बेदी जैसा हो

कमिश्नर के सामने पुलिस के नारे- हमारा CP कैसा हो किरण बेदी जैसा हो

जवानों ने किरण बेदी के समर्थन में लगाए नारे  

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
जवानों ने किरण बेदी के समर्थन में लगाए नारे  
i
जवानों ने किरण बेदी के समर्थन में लगाए नारे  
(फोटो:PTI)

advertisement

दिल्ली पुलिस ने तीस हजारी कोर्ट और उसके बाद वकीलों की तरफ से की गई मारपीट के विरोध में पुलिस मुख्यालय के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. इसी प्रदर्शन के बीच पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक भी वहां पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों से शांति बनाए रखने की अपील की. लेकिन इसी बीच पुलिस कर्मियों ने नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक की मौजूदगी में किरण बेदी के नारे लगाए गए.

वकीलों के साथ हुई झड़प के मामले में दिल्ली पुलिस के जवानों ने जमकर नारेबाजी की. उन्होने अमूल्य पटनायक के सामने नारे लगाए- ‘हमारा सीपी कैसा हो, किरण बेदी जैसा हो’. पुलिस वालों ने कुछ बैनर भी हाथ में लिए थे, जिनमें लिखा था- हमें किरण बेदी जैसे लीडर की जरूरत है एक कमजोर लीडर की नहीं. 
(फोटो:ANI)

पुलिसकर्मियों को इस बात से नाराजगी थी कि कमिश्नर ने उनके पक्ष में कोई भी बड़ी राहत देने वाली बात नहीं कही. प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों का आरोप है कि उन्हें इंसाफ का आश्वासन नहीं दिया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कमिश्नर बोले- ड्यूटी पर लौटो

दिल्ली पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने पुलिस हेडक्वॉर्टर पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों से अपील करते हुए कहा कि वो जल्द अपनी ड्यूटी पर लौट जाएं. उन्होंने पुलिसकर्मियों के कहा कि हम कानून के रखवाले हैं और अपनी ड्यूटी करते रहेंगे. कमिश्नर पटनायक ने गुस्साए पुलिसकर्मियों को भरोसा दिलाया कि आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

डर के साए में पुलिस

आमतौर पर देखा जाता है कि पुलिस लोगों की मदद करती है, लेकिन इस मामले में खुद पुलिस वाले मदद मांग रहे हैं. उनका कहना है कि हम डर के साए में जी रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों ने कहा कि उन्हें वर्दी में देखकर वकील उन पर हमला कर रहे हैं. डर के मारे वो सरकारी जूते और मोजे तक नहीं पहन पा रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Nov 2019,02:03 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT