Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Republic Day: दिल्ली में 4 दिन बंद रहेंगे ये रोड्स, यहां पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

Republic Day: दिल्ली में 4 दिन बंद रहेंगे ये रोड्स, यहां पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

Republic Day Parade की रिहर्सल विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक होगी, जिसके कारण 17, 18, 20, 21 जनवरी तक इन रूटों पर परिचालन बाधित रहेगी.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Republic Day Parade: दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, चार दिन इन रास्तों का करे प्रयोग</p></div>
i

Republic Day Parade: दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, चार दिन इन रास्तों का करे प्रयोग

(फोटो: iStock)

advertisement

गणतंत्र दिवस परेड (Republic Day Parade) की रिहर्सल कर्तव्य पथ पर 17 जनवरी, गुरुवार (18 जनवरी), शनिवार (20 जनवरी) और रविवार (21 जनवरी) को विजय चौक से लेकर इंडिया गेट तक होगी. परेड के रिहर्सल के मद्देनजर इन रूटों पर यातायात बाधित रहेगी. यात्रियों के असुविधा को देखते हुए यातायात को डायवर्ट किया जाएगा. दिल्ली पुलिस ने डायवर्ट रूटों की लिस्ट शेयर की है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े.

कर्तव्य पथ पर परेड के दौरान सुरक्षा को देखते हुए कर्तव्य पथ, राह मार्ग क्रॉसिंग, कर्तव्य पथ- मानसिंह रोड क्रॉसिंग और कर्तव्य पथ- सी -हेक्सागोन पर ट्रैफिक 17,18,20,21 जनवरी को सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 तक बाधित रहेगा.

डायवर्ट रोड की लिस्ट...

जो गाड़ियां विनय मार्ग, शांति पथ से आती से आ रही हो और उसे नई दिल्ली या उससे आगे जाना है तो चालकों को सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, आरएमएल के आसपास, बाबा खड़क सिंह मार्ग या पार्क स्ट्रीट-मंदिर मार्ग लेते हुए उत्तरी दिल्ली या नई दिल्ली की ओर आगे बढ़ना चाहिए.

अगर आप उत्तरी दिल्ली से दक्षिण दिल्ली (North Delhi to South Delhi) के की यात्रा कर रहे है तो वैकल्पिक मार्ग के रूप में सराय काले खां फ्लाईओवर लेते हुए और राजघाट से गुजरते हुए रिंग रोड का उपयोग कर सकते हैं. दूसरे मार्ग में लाजपत राय मार्ग- मथुरा रोड- भैरों रोड को होते हुए रिंग रोड पर आ सकते हैं.

इसके अलावा, आप अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, केएम, बाबा खड़ग सिंह मार्ग, पृथ्वीराज रो, राजेश पायलट मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड से होते हुए  रिंग रोड के माध्यम से यात्रा ऑप्शन चुन सकते हैं.

तीसरे विकल्प बर्फखाना, आजाद मार्केट, रानी झांसी फ्लाईओवर, हनुमान मूर्ति, वंदे मातरम मार्ग और धौला कुआं से होते हुए हो सकता है.

जो लोग शहर के पूर्वी से पश्चिमी (East to west) की ओर यात्रा कर रहे हैं, उनके लिए वैकल्पिक रूट भैरों रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती रोड, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड, सफदरगंज रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग,साइमन बोलिवर मार्ग, अपर रिज रोड/वंदे मातरम मार्ग से गुजरते हुए रिंग रोड है.

दूसरा विकल्प रिंग रोड आईएसबीटी, चंदगीराम अखाड़ा, माॅल रोड और जयपुर रिंग रोड के सहारे यात्रा कर सकते है.

तिसरा वैकल्पिक रास्ता रिंग रोड भैरों रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरविंदो रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, शंकर रोड और बंदे मातरम मार्ग लेने पर विचार कर सकते हैं.

शहर के दक्षिणी भागों से कर्नाड प्लेस और केंद्रीय सचिवालय की ओर यात्रा करने के लिए मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट और मंदिर मार्ग/बाबा खड़क सिंह मार्ग का सहारा ले सकते हैं.

दूसरे विकल्प के रूप में रिंग रोड, वंदे मातरम मार्ग, लिंक रोड और पंचकुइयां रोड के सहारे अपनी यात्रा पुरी कर सकते हैं.

तीसरे विकल्प 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट, आर/ए आरएमएल, नॉर्थ एवेन्यू या बाबा खड़क सिंह मार्ग से गुजरते हुए रिंग रोड, सरदार पटेल मार्ग लेने पर भी विचार कर सकते है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT