advertisement
कोरोना वायरस की वैक्सीन दी जाने लगी है, लेकिन कोरोना संकट अभी खत्म नहीं हुआ. अभी तक कोरोना वायरस से जुड़े सारे नियमों को पालन करने की सलाह दी जा रही है और उल्लंघन करने पर जो नियम थे, वो ज्यों के त्यों ही हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना नियमों के उल्लंघन जैसे मास्क नहीं लगाने पर दिल्ली सिविल डिफेंस वालिंटियर्स के लोग गैरकानूनी तरह से जुर्माने की वसूली कर रहे हैं. जिसकी शिकायत ट्विटर पर पुलिस से हुई, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने आम लोगों को इसे लेकर आगाह किया है.
दिल्ली पुलिस ने ट्विटर पर एक थ्रेड शेयर किया है, जिसमें लिखा हुआ है कि-
बता दें कि सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स दिल्ली सरकार के तहत आते हैं. और दिल्ली पुलिस के मुताबिक इनके पास कोरोना वायरस नियमों के उल्लंघन का जुर्माना वसूलने के अधिकार नहीं है. हालांकि इनकी वर्दी काफी कुछ दिल्ली पुलिस से मिलती जुलती है, इसलिए लोग दिल्ली पुलिस और इनमें फर्क नहीं कर पाते हैं. लेकिन फिर भी पुलिस की जानकारी में ऐसे मामले आए हैं, जहां पर गैरकानूनी तरीके से इन्होंने आम लोगों से वसूली की है.
मास्क या फिर किसी भी दूसरे कोरोना वायरस नियमों के उल्लंघन को लेकर अगर कोई वर्दीधारी आपसे चालान मांगता है तो उस कर्मचारी से उसका पहचान पत्र जरूर मांगें. अगर कर्मचारी दिल्ली पुलिस का पहचान पत्र नहीं दिखाता है और आपको शक होता है तो इसके बारे में दिल्ली पुलिस से संपर्क करें.
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी है कि उन्होंने इस तरह के मामलों में पहले से ही केस दर्ज किए हैं और ऐसा करने वालों की गिरफ्तारी भी की है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि लोग ऐसे मामलों में सतर्क रहें.
दिल्ली पुलिस ने फेसबुक पर प्रोफाइल बनाकर दोस्तों से पैसे मांगने वाले रैकेट को लेकर भी लोगों को 9 जनवरी को आगाह किया था. इस तरह के फ्रॉड में आपको आपके किसी फेसबुक फ्रेंड की मिलती जुलती प्रोफाइल से मैसेज आता है. आपको ऐसा लग सकता है कि ये आपके फेसबुक फ्रेंड की प्रोफाइल है. लेकिन असल में ये फेक आईडी होती है और फ्रॉडस्टर इसी के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए गुजारिश करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)