advertisement
पिछले कई दिनों से प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर में शुक्ररवार शाम हुई बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है. 2 नवंबर की शाम को दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश हुई.
दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर चला गया है. दिल्ली की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि EPCA (पर्यावरण प्रदूषण (रोकथाम और नियंत्रण) प्राधिकरण) को हेल्थ इमरजेंसी घोषित करनी पड़ी है.
पिछले कई दिनों से प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली के लोगों ने ट्विटर पर खुशी जाहिर की.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, 1 नवंबर को दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी इंडेक्स 582 था.
बता दें कि 0 से 50 के बीच के AQI को ‘अच्छा’, 51 से 100 को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 को ‘मध्यम’, 201 से 300 को ‘खराब’, 301 से 400 को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 को ‘गंभीर’ और 500 से ऊपर को अति गंभीर आपात स्थिति की श्रेणी में रखा जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)