advertisement
दिल्ली (Delhi) के शास्त्री पार्क इलाके में 8 साल की बच्ची के साथ हुए गैंगरेप मामले में दिल्ली कमीशन फॉर वीमेन (DCW) ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा है. जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक आयोग को दिल्ली के शास्त्री पार्क में हुई घटना की जानकारी महिला हेल्पलाइन नंबर 181 के जरिए 24.01.2021 को मिली. आयोग को बताया गया कि पीड़िता 8 साल की बच्ची शाम के करीब 4 बजे अपने घर से बाहर गई थी और जब वह वापस लौटी तो उसने पेट में तेज दर्द की शिकायत की.
हालत गंभीर होने के कारण बच्ची को तुरंत गवर्नमेंट हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसकी सर्जरी की गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका इलाज आईसीयू में चल रहा है.
बता दें कि आयोग ने दिल्ली पुलिस को मामले में की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने के लिए 48 घंटे का समय दिया है.
DCW की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने गैंगरेप की इस घटना पर गुस्सा और दुख व्यक्त करते हुए कहा...
उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर उन्हें 48 घंटे का समय दिया है ताकि मामले में विस्तृत कार्रवाई रिपोर्ट के साथ एफआईआर का पूरा विवरण पेश किया जा सके.
द क्विंट से बात करते हुए डीसीपी संजय कुमार सैन ने बताया...
उन्होंने आगे बताया कि बच्ची की CWC द्वारा काउंसलिंग के बाद मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और धारा 363/376AB आईपीसी और 06 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी लड़के और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले में आगे की जांच जारी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)