advertisement
राजधानी दिल्ली में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. रोज नए रिकॉर्ड टूट रहे हैं. एक बार फिर दिल्ली में कोरोना मामलों का रिकॉर्ड टूटा है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कुल 1298 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 22 हजार को भी पार कर गई है. इससे पहले सोमवार को दिल्ली में 990 नए मामले सामने आए थे और एक ही दिन में 50 लोगों की मौत हुई थी.
लॉकडाउन नियमों में छूट मिलने के बाद से ही दिल्ली में कोरोना मामलों की रफ्तार लगातार बढ़ती ही जा रही है.
दिल्ली में अब लोग ऐप के जरिए COVID अस्पतालों में बेड की उपलब्धता का स्टेटस जान पाएंगे. इसके लिए दिल्ली सरकार ने एक ऐप लॉन्च किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया, ''हम एक ऐसा ऐप लॉन्च कर रहे हैं जिससे आपको पता चलेगा कि कोरोना मरीजों के लिए किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं और किस अस्पताल में कितने वेंटीलेटर की व्यवस्था है.''
केजरीवाल ने ऐप को लेकर कहा, ‘’आप गूगल प्ले स्टोर से इसे Delhi Corona के नाम से डाउनलोड कर सकते हैं. http://delhifightscorona.in/beds अड्रेस से इसका एक वेब पेज भी बनाया गया है.’’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)