Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली में दर्ज किया गया सबसे गर्म दिन, बाकी जगह भी भीषण गर्मी

दिल्ली में दर्ज किया गया सबसे गर्म दिन, बाकी जगह भी भीषण गर्मी

ओडिशा में 10 स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
ओडिशा में 10 स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा
i
ओडिशा में 10 स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा
(फोटो: iStockphoto)

advertisement

राजधानी दिल्ली में मंगलवार का दिन सबसे ज्यादा उमस और गर्मी से भरा रहा. यहां अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन में अब तक का सबसे ज्यादा तापमान है. इसके अलावा देश के बाकी शहरों में भी दिनभर भीषण गर्मी दर्ज की गई.

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. पिछले हफ्ते से दिल्ली में तापमान 40- डिग्री सेल्सियस के पार जा रहा है. सोमवार को शहर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

ओडिशा में 10 स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा

ओडिशा में मंगलवार को कम से कम 10 शहरों में तापमान का 40 डिग्री से ऊपर रहा. राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में अधिकतम तापमान 38.4 डिग्री सेल्सियस था, जबकि पड़ोसी कटक शहर में पारा 37.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था.

मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा के सोनपुर (42.4 डिग्री) में मंगलवार को राज्य का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. इसके बाद तलचर में 41.7 डिग्री सेल्सियस और झारसुगुड़ा में 41.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. अन्य सात स्थानों पर, जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर है, उनमें संबलपुर (41.6), मलकानगिरी (41.5), टिटलागढ़ (41.5), भवानीपटना (41.5), हीराकुद (41) और बोलनगीर (41) और अंगुल (40.7) शामिल हैं.

कुछ दिन पहले अल डोराडो नाम की एक वेबसाइट ने दुनिया के सबसे गर्म 15 शहरों के नाम जारी किए थे. इस लिस्ट में ये सभी शहर भारत के ही हैं. इसके मुताबिक, सबसे ज्यादा तापमान मध्य प्रदेश के खरगोन का 46.6 डिग्री सेल्सियस बताया गया था. दूसरा सबसे गर्म शहर महाराष्ट्र के विदर्भ का अकोला था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT