advertisement
दिल्ली (Delhi) की कड़कड़डूमा कोर्ट ने 2020 के दिल्ली दंगा मामले (Delhi Riots Case) में शुक्रवार, 18 अगस्त को एक अहम फैसला सुनाते हुए 3 आरोपियों को बरी कर दिया है. इसके साथ ही कोर्ट ने सख्त टिप्पणी करते हुए दिल्ली पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा किया है और कहा है कि चार्जशीट पूर्व निर्धारित तरीके से फाइल की गई है.
कोर्ट ने 3 आरोपियों अकील अहमद, रहीस खान और इरशाद को बरी कर दिया. इनपर भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (दंगा), 148 (घातक हथियार के साथ दंगा), 149 (एक सामान्य उद्देश्य के साथ गैरकानूनी सभा), 120 बी (आपराधिक साजिश), 188 (जनता की अवज्ञा), 436 (आग से उत्पात) के तहत आरोप पत्र दायर किया गया है.
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा,
केस में की गई जांच के मूल्यांकन और उसके आधार पर कार्रवाई के लिए मामला पुलिस विभाग को वापस भेज दिया गया है.
अभियोजन पक्ष के अनुसार, 2020 दंगों के दौरान उत्तर-पूर्वी दिल्ली में विक्टोरिया पब्लिक स्कूल के आसपास भीड़ ने तोड़फोड़ की और कई गाड़ियों में आग लगा दी. पुलिस ने कहा कि इस भीड़ में ये आरोपी शामिल थे. भीड़ कथित तौर पर पत्थर, रॉड, लाठियां लेकर चल रही थी. इलाके में सड़कें भी जाम कर दी थीं.
कोर्ट ने मामले में शिकायतकर्ताओं के बयानों को विरोधाभासी पाया और कहा कि जांच अधिकारियों (IO) ने इस तथ्य को नजरअंदाज कर दिया कि भीड़ NRC/CAA के पक्ष और विपक्ष दोनों में नारे लगा रही थी. कोर्ट ने कहा,
जस्टिस प्रमाचला ने आगे कहा, "अगर विक्टोरिया पब्लिक स्कूल और उसके आसपास दंगाई भीड़ के हाथों कई घटनाएं हुईं, तो जांच अधिकारी का काम ऐसी हर घटना के दौरान ऐसी भीड़ की संरचना का पता लगाना था. यदि कोई व्यक्ति गैरकानूनी भीड़ का सदस्य अब नहीं है, तो ऐसे व्यक्ति की अनुपस्थिति में उस भीड़ द्वारा किए गए किसी भी काम के लिए उस व्यक्ति को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता.”
कोर्ट ने कथित घटनाओं में शामिल होने के लिए आरोपी व्यक्तियों पर शक करने के बजाय, ये शक किया कि IO ने रिपोर्ट की गई घटनाओं की ठीक से जांच किए बिना, सबूतों में हेरफेर किया है.
इस मामले में वकील शबाना और मोहम्मद हसन ने आरोपी व्यक्तियों का पक्ष रखा तो वहीं,राज्य की ओर से विशेष लोक अभियोजक मधुकर पांडे उपस्थित हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)