advertisement
दिल्ली पुलिस ने इसी साल फरवरी में हुए दिल्ली दंगों के मामले में जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद और शरजील इमाम के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है.
दिल्ली पुलिस ने रविवार, 22 नवंबर को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा के सिलसिले में एडिशनल सेशन जज अमिताभ रावत के सामने कड़े गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) जिसमें आपराधिक साजिश, दंगा, धोखाधड़ी, हत्या, हत्या की कोशिश, आर्म्स एक्ट और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान के धाराओं के तहत चार्जशीट दायर की है. चार्जशीट में कथित "साजिश" की बात की गई है.
द हिंदू अखबार के मुताबिक कुल 930 पन्नों की चार्जशीट सबमिट की गई है.
बता दें कि दिल्ली सरकार ने 28 अक्टूबर को खालिद और शरजील इमाम के खिलाफ मुकदमा चलाने की अपनी मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद चार्जशीट दायर की गई है.
उमर खालिद को इसी साल सितंबर में यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया था. 13 सितंबर को हुई गिरफ्तारी के बाद से ही वो तिहाड़ जेल में बंद है. वहीं दिल्ली पुलिस ने 25 अगस्त 2020 को यूएपीए के तहत शारजील इमाम को गिरफ्तार किया था. हालांकि शरजील उस वक्त जेल में ही थे.
शरजील इमाम को पिछले साल दिसंबर में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम और नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर के खिलाफ कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने के लिए गिरफ्तार किया गया था. शरजील इमाम को दिल्ली में हुए दंगे से पहले जनवरी के महीने में ही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया था.
इसी साल फरवरी में, नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुए दंगों में 53 लोग मारे गए और 583 लोग घायल हुए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)