advertisement
दिल्ली हिंसा मामले को लेकर अब सीपीएम नेता सीताराम येचुरी, स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव, इकनॉमिस्ट जयती घोष, प्रोफेसर अपूर्वानंद और डॉक्युमेंट्री फिल्म मेकर राहुल रॉय को चार्जशीट में को-कंसपिरेटर बताने की खबर से दिल्ली पुलिस ने इंकार किया है. पुलिस ने बताया है कि डिसक्लोजर स्टेटमेंट में इन लोगों के नाम हैं.
बता दें पहले दिल्ली हिंसा में अपना नाम आने की खबर के बाद सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी. जिसमें उन्होंने कहा कि जहरीले भाषणों के वीडियो पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, लेकिन हम लोगों के खिलाफ साजिश रची जा रही है. उन्होंने लिखा,
बता दें कि फरवरी के महीने में दिल्ली में अचानक हिंसा भड़क उठी थी. दो दिनों तक चली इस हिंसा में कई घरों और दुकानों को जलाया गया. वहीं इसमें करीब 50 से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी गई. इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस कई चार्जशीट दायर कर चुकी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)