Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली दंगे: ‘इशरत जहां को जेल में पीटा गया, कपड़े फाड़े गए’

दिल्ली दंगे: ‘इशरत जहां को जेल में पीटा गया, कपड़े फाड़े गए’

पति फरहान ने क्विंट को बताया, “इशरत के कपड़े फाड़ दिए गए, उनका सिर कई बार दीवार में मारा गया”

ऐश्वर्या एस अय्यर
भारत
Published:
(फोटो: Quint)
i
null
(फोटो: Quint)

advertisement

पूर्व कांग्रेस पार्षद और UAPA आरोपी इशरत जहां के पति फरहान हाश्मी और बहन सरवर जहां ने क्विंट से बाचतीत में आरोप लगाया कि मंडोली जेल में 22 दिसंबर को इशरत को उनके सेल में कैदियों ने पीटा और दुर्व्यवहार किया.

फरहान ने क्विंट को बताया, "ये दूसरी बार है जब ऐसा हो रहा है. इशरत के कपड़े फाड़ दिए गए, उनका सिर कई बार दीवार में मारा गया. उनके साथ लगातार दुर्व्यवहार हो रहा है और धमकाया जा रहा है. वो लोग इशरत से जबरदस्ती चीजें करवा रहे हैं जिससे कि मेरी पत्नी शांति से रह सके. वो ऐसी बातें कह रहे हैं जैसे कि इशरत को रोजाना एक लीटर दूध का इंतजाम करना है."

इशरत के परिवार ने क्विंट को बताया कि ‘आखिरी बार ऐसा 20 नवंबर को हुआ था.’ हाश्मी ने कहा, “वो ठीक नहीं हैं. इशरत सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है.” हाशमी आवाज से परेशान लगे.

फरहान और इशरत की 12 जून को शादी हुई थी, जब इशरत 10 दिन की अंतरिम जमानत पर बाहर आई थीं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इशरत के वकील प्रदीप तेवतिया ने 22 दिसंबर को दिल्ली के एक कोर्ट में इमरजेंसी एप्लीकेशन डाली. तेवतिया ने कोर्ट को बताया कि जब आखिरी बार इशरत को पीटा गया था तो एक कैदी को दूसरे जेल में शिफ्ट किया गया था.

सुनवाई में इशरत की बहन सरवर भी मौजूद रहीं. सरवर ने कहा कि कड़कड़डूमा कोर्ट के एडिशनल सेशंस जज अमिताभ रावत ने इस घटना का संज्ञान लिया और इशरत की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तुरंत कदम उठाने के आदेश दिए.

सरवर ने बताया, “जज ने जेल सुपरिंटेंडेंट से 23 दिसंबर की सुबह 10 बजे स्टेटस रिपोर्ट मांगी है, जब इशरत भी मौजूद होगी. जज इस पर सख्त थे और कहा कि वो ऐसा सामान्य जवाब नहीं चाहते हैं कि उनका वॉर्ड बदल दिया गया है. जज ने कहा कि वो जानना चाहते हैं कि घटना में शामिल महिलाओं को क्या सजा दी गई है. उन्होंने कहा कि कोर्ट को बताया जाए कि आज और रात के लिए इशरत की सुरक्षा को लेकर क्या किया गया.” 

सरवर ने कहा कि परिवार रात में इशरत की सुरक्षा के लिए चिंता में है. 22 दिसंबर की सुनवाई में इशरत पूरे समय रोती रही. जज रावत ने कहा, "मैं उनकी आवाज में डर महसूस कर सकता हूं."

क्विंट को पता चला है कि सुनवाई में मंडोली जेल के एडिशनल सुपरिंटेंडेंट भी मौजूद थे. एडिशनल सुपरिंटेंडेंट ने माना कि ये घटना हुई है और जरूरी कदम उठाए जाएंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT