advertisement
दिल्ली के मौजपुर में दो पक्षों के बीच पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आंसूगैस के गोले छोड़े हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह पत्थरबाजी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रहे और इसका समर्थन कर रहे दो पक्षों के बीच हुई है.
इस मामले पर ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर (ईस्टर्न रेंज) आलोक कुमार ने बताया, ''पुलिस पर भी पत्थरबाजी हुई थी. स्थिति अब काबू में है.''
प्रदर्शनकारी महिलाओं ने बताया कि शाहीन बाग की तरह वे भी CAA और NRC के खिलाफ प्रदर्शन करेंगी. इन महिलाओं में से कई हाथ में तिरंगा लिए, अपनी बांह पर नीला बैंड लगाए और जय भीम का नारा लगाते दिखीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)