Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CAA Protest: जामिया बवाल के बाद ट्रैफिक में बदलाव, बंद हुए कई रूट

CAA Protest: जामिया बवाल के बाद ट्रैफिक में बदलाव, बंद हुए कई रूट

एहतियातन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सरिता विहार से कालिंदी कुंद जाने वाली सड़क को बंद कर दिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
CAA Protest: दिल्ली पुलिस ने 16 दिसंबर के लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव किए हैं.
i
CAA Protest: दिल्ली पुलिस ने 16 दिसंबर के लिए ट्रैफिक रूट में बदलाव किए हैं.
(फोटो- i STOCK)

advertisement

नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के खिलाफ दिल्ली के कई इलाकों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. इसे देखते हुए स्थानीय प्रशासन काफी सख्त हो गया है. ऐसे में एहतियातन दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सरिता विहार से कालिंदी कुंद जाने वाली सड़क को बंद कर दिया है. वहीं गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस ने भी दिल्ली जाने वाले लोगो के लिए एडवायजरी जारी की है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों से अपील की है कि वह लोग मथुरा रोड, आश्रम और डीएनडी का रास्ता चुनें.

नोएडा से दिल्ली जाने का रूट

नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर दिल्ली में जारी हिंसक विरोध का असर अब आसपास के इलाकों में पड़ने लगा है. दिल्ली पुलिस के बाद नोएडा पुलिस ने एडवायजरी जारी की है. नोएडा ट्रैफिक पुलिस के ट्वीट के मुताबिक, संभावित विवाद को देखते हुए आज 16 दिसंबर 2019 को सुबह 8 बजे से नोएडा-कालिंदी मार्ग पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से अग्रिम आदेश तक डायवर्जन लागू है. ऐसे में कृपया दिल्ली जाने वाले वैकल्पिक मार्ग DND रूट का इस्तेमाल करें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जामिया इलाके में हिंसक प्रदर्शन के बाद दक्षिणी-पूर्वी इलाकों के सभी स्कूल सोमवार को बंद कर दिए गए हैं. रविवार की रात दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया ने इसका ऐलान किया था. सिसोदिया ने कहा कि सोमवार को दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली जिले के ओखला, जामिया नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, मदनपुर खादर इलाके के सभी स्कूल बंद रहेंगे.

दिल्ली मेट्रो की सामान्य सर्विस

नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर हो रहे हिंसक विरोध के चलते दिल्ली मेट्रो के 13 स्टेशनों को बंद कर दिया था. हालांकि दिल्ली मेट्रो ने सोमवार को एक ट्वीट के जरिए सिक्योरिटी अपटेड दी. ट्वीट में लिखा- एंट्री और एग्जिट सभी स्टेशनों के खोल दिए गए हैं. सभी स्टेशनों में नॉर्मल सर्विस चालू कर दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT