advertisement
देश में पिछले कई हफ्तों से कोरोना वायरस को लेकर लोग परेशान हैं, लेकिन अब कोरोना के अलावा भीषण गर्मी ने भी लोगों की परेशान बढ़ा दी है. पूरे देशभर में कई जगह पारा 45 डिग्री से भी ऊपर चढ़ रहा है. जिसे देखते हुए पूरे उत्तर भारत में रेड अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. सिर्फ इतना ही नहीं दिल्ली में तो पिछले 18 सालों का रिकॉर्ड टूट गया है. यहां मई के महीने में पारा 46 डिग्री सेल्सियस तक इससे पहले साल 2002 में पहुंचा था.
गर्मी की मार राजस्थान के कई शहरों पर सबसे ज्यादा पड़ रही है. वहीं दिल्ली में भी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है.
राजस्थान के अलावा दिल्ली के कई इलाकों में भी गर्मी बुरी तरह झुलसा रही है. कुछ इलाकों में लू चलने की भी खबरें सामने आई हैं. गर्मी से सबसे ज्यादा प्रभावित दिल्ली का पालम इलाका हुआ है. यहां सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया जा रहा है.
गर्मी की मार झेल रहे लोगों का कहना है कि पहले ही वो कोरोना वायरस जैसी महामारी के चलते परेशान हैं, लेकिन अब गर्मी ने उनकी और परेशानी बढ़ा दी है. लोगों ने इसे काफी मुश्किल भरा वक्त बताया. बता दें कि चाहे वो कोरोना हो, सर्दी हो या फिर भीषण गर्मी, इन सबका सबसे बुरा असर गरीबों पर ही पड़ता है. गर्मी के चलते कई बेघर लोग लू की चपेट में आते हैं और उनकी मौत हो जाती है. इस बार भी बढ़ती गर्मी को देखते हुए खतरे का अंदाजा लगाया जा रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)