Delhi Temperature: धूप खिलने से मिली राहत, बन रहे बारिश के आसार

आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Delhi Weather. जानिए दिल्ली के मौसम का हाल.
i
Delhi Weather. जानिए दिल्ली के मौसम का हाल.
(फोटो- I Stock)

advertisement

दिल्ली समेत उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. हालांकि दिल्ली-एनसीआर में धूप खिलने से लोगों को थोड़ी राहत मिली है. लगातार 18 दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड के बाद 1 जनवरी (बुधवार) को दिल्ली के कुछ इलाकों में धूप खिली. वहीं आज भी दिल्ली में धूप खिलने से अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ. आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

दिल्ली का आज का तापमान और मौसम

बुधवार को दिल्ली की सुबह काफी ठंड थी. न्यूनतम तापमान भी सामान्य से पांच डिग्री कम महज 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लेकिन 8-9 बजे के आसपास धूप खिलने से दिन के अधिकतम तापमान में बढ़ोत्तरी हुई. नए साल के पहले दिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस पहुंचा. बुधवार की तरह ही दिल्ली में आज भी मौसम रहने का अनुमान है.

दिल्ली में बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, दिसंबर जैसी ठंड कम से कम एक सप्ताह तक वापस नहीं आएगी. हालांकि आने वाले दिनों में सुबह के वक्त कोहरा रह सकता है. 3 से 5 जनवरी तक दिल्ली में घना कोहरा रहने का अनुमान है. वहीं 7 जनवरी को दिल्ली में बारिश होने की संभावना है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली का हवा प्रदूषित

नोएडा-फरीदाबाद-गुरुग्राम का तापमान

नोएडा में 2 जनवरी 2020 को अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहेगा. फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी नोएडा की तरह की मौसम रहने का अनुमान है. मौसम विभाग की मानें तो दिन में धूप खिलने से दिल्ली के लोगों को राहत है. हालांकि रात के समय तापमान गिरने से ठंड रहेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Jan 2020,10:47 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT