advertisement
राजधानी दिल्ली में अब कोरोना नियमों में और छूट दी गई हैं. जिसमें सभी सिनेमा हॉल और मल्टीप्लैक्स पूरी क्षमता के साथ खुल सकते हैं. वहीं शादी समारोह और अंतिम संस्कार में 1 नवंबर से 200 लोग शामिल हो सकते हैं. दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट (DDMA) ने इसकी जानकारी दी है.
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते दिल्ली समेत देशभर में कई प्रतिबंध लगाए गए थे. जिनमें शादी समारोह और सिनेमा हॉल में लोगों की सीमित संख्या तय की गई थी. लेकिन अब देश में कोरोना फिलहाल काबू में है. इसीलिए इन तमाम चीजों में ढ़ील दी जा रही है.
पहले दिल्ली में सिनेमाघर और मल्टीप्लैक्स के लिए 50 फीसदी सीटिंग के साथ ही लोगों को बिठाने के निर्देश थे. लेकिन अब इस नियम को हटा दिया गया है. यानी सभी सीटों पर लोग बैठ सकेंगे. साथ ही पहले शादी और अंतिम संस्कार के लिए 100 लोगों को ही इजाजत थी, लेकिन अब उसे बढ़ाकर 200 कर दिया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)