Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201913 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के इन रास्तों पर जाने से बचें

13 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली के इन रास्तों पर जाने से बचें

13 अगस्त और 15 अगस्त को एक जैसा ही रहेगा ट्रैफिक

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
13 अगस्त और 15 अगस्त को एक जैसा ही रहेगा ट्रैफिक
i
13 अगस्त और 15 अगस्त को एक जैसा ही रहेगा ट्रैफिक
(फोटो: PTI)

advertisement

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित होने वाले भव्य समारोह की तैयारियों से पहले दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया है कि समारोह से पहले फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान शहर के ट्रैफिक को कैसे बनाकर रखा जाएगा.

एडवाइजरी में लोगों को उन रास्तों के बारे में भी बताया गया है जिन पर मंगलवार, 13 अगस्त के दिन जाने से बचा जाए.

ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, फुल ड्रेस रिहर्सल के कारण मंगलवार को दिल्ली के सात रास्ते मुख्य रूप से आम लोगों के लिए बंद रहेंगे. लिहाजा इन रास्तों पर तड़के चार बजे से सुबह 10 बजे तक जाने से बचें. ये रास्ते हैं - सुभाष मार्ग, लोधी रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक और उसके आसपास की छोटी-बड़ी सड़कें और निषाद राज मार्ग. इसके साथ ही एस्प्लानाडे रोड, जिसमें लिंक रोड और राजघाट (गांधी समाधि) से वाई प्वाइंट हनुमान सेतु रिंग रोड तक शामिल हैं.

13 अगस्त को फुल ड्रेस रिहर्सल और फिर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के लिए ट्रैफिक बंदोबस्त एक समान ही रहेंगे.

15 अगस्त वाले दिन लाल किले के आसपास बिना पार्किंग लेबल की गाड़ियों को तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुर शाह जफर मार्ग, सुभाष मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग और निजामुद्दीन पुल से आईएसबीटी पुल के बीच रिंग रोड पर न जाने की सलाह दी गई है.

जबकि उत्तर-दक्षिण और नई दिल्ली के अरबिंदो मार्ग, कनाट प्लेस, मिंटो रेड, रिंग रोड आईएसबीटी और निजामुद्दीन पुलिस से दूसरा रास्ता मिल सकता है. इसी तरह पूर्व-पश्चिम में वाहनों को डीएनडी-नेशनल हाइवे-9 (पहले 24 था), विकास मार्ग, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग और बुलेवार्ड रोड-बर्फखाना के मार्गों को चुनना लोगों के लिए बेहतर होगा.

शांतिवन की ओर जाने के लिए गीता कालोनी पुल बंद रहेगा. आईएसबीटी कश्मीरी गेट से शांतिवन की तरफ और आईपी फ्लाईओवर से राजघाट की ओर जाने वाले नीचे के रिंग रोड पर वाहनों के प्रवेश की इजाजत नहीं होगी.

वजीराबाद और निजामुद्दीन पुल के बीच मालवाहक यानी बड़ी गाड़ियों के आने जाने पर 12 अगस्त की रात 12 बजे से 13 अगस्त को दिन के 11 बजे तक और 14 अगस्त को रात 12 बजे से 15 अगस्त समारोह के कुछ समय बाद तक जाने पर पूर्ण पाबंदी होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT