Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: सीवर की सफाई के दौरान 2 की मौत, सतर्कता समिति होगी गठित

दिल्ली: सीवर की सफाई के दौरान 2 की मौत, सतर्कता समिति होगी गठित

मॉल के सीवेज सिस्टम की सफाई करने के दौरान दो भाईयों की मौत हो गई, जबकि उनके पिता और एक राहतकर्मी की हालत बिगड़ गई.

द क्विंट
भारत
Updated:


 मैनुअल स्कैवेंजर्स एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन.
i
मैनुअल स्कैवेंजर्स एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन.
(Photo: iStock)

advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक सप्ताह के अंदर सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान मौत की दूसरी घटना सामने आने के बाद 'सतर्कता समिति' गठित करने का निर्देश जारी किया गया है. दिल्ली के जल मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए विभागीय अधिकारियों को समिति गठित करने का निर्देश दिया है.

राजधानी में शनिवार को एक मॉल के सीवेज सिस्टम की सफाई करने के दौरान दो भाईयों की मौत हो गई, जबकि उनके पिता और एक राहतकर्मी की हालत बिगड़ गई.

राजेंद्र पाल ने ट्वीट किया है, "यह बेहद दुखद है कि आज (शनिवार) भी एक निजी मॉल के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो श्रमिक की मौत हो गई और दो की हालत बिगड़ गई. हमारा निजी इमारतों पर कोई कंट्रोल तो नहीं है, लेकिन हम नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे."

उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुप्रीम कोर्ट का इस संबंध में फैसला आने के बावजूद ठेकेदार मैनुअल स्कैवेंजर्स एक्ट के प्रावधानों का उल्लंघन कर रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आम आदमी पार्टी (आप) सरकार के अधिकारियों के अनुसार, बीते सप्ताह दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर इलाके में सीवर की सफाई के दौरान तीन सफाईकर्मियों की मौत के बाद से मंत्री इस पर नियंत्रण पाने पर काम कर रहे हैं.

जल मंत्री ने अधिकारियों से नियमित आधार पर तैयारियों को लेकर लगातार बैठकें करने के लिए भी कहा.

पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार में स्थित अगरवाल फन सिटी मॉल के सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान दो भाईयों, 24 साल के जहांगीर और 22 साल के इजाज की मौत हो गई. उन्हें बचाने की कोशिश में दोनों के पिता और एक राहतकर्मी की भी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Aug 2017,10:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT