Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली हिंसा: हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की हत्या के 7 आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली हिंसा: हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की हत्या के 7 आरोपी गिरफ्तार

24 फरवरी को दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई थी.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Published:
 24 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा  में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई थी.
i
24 फरवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत हो गई थी.
(फोटो : Altered by The Quint)

advertisement

दिल्ली पुलिस ने दिल्ली हिंसा के शिकार हुए हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की मौत के मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. अब तक दिल्ली हिंसा में 712 FIR दर्ज हो चुकी है और 200 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके अलावा 6 और गिरफ्तारियां हुई हैं जिनमें 2 लोग हिंसा के दौरान अकबरी बेगम की हत्या और 4 लोग नालों में मिले 4 शवों के मामले में आरोपी है.

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 24 फरवरी को मौजपुर-जाफराबाद समेत कई जगह हिंसा भड़क गई थी. जिसमें दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल घायल हो गये बाद में उनकी मौत हो गई थी.

कौन थे हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल?

दिल्ली में भड़की हिंसा के दौरान जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल रतन लाल की उम्र 42 साल थी. गंभीर चोट लगने के बाद उनकी मौत हो गई थी. रतनलाल राजस्थान के सीकर जिले के रहने वाले थे. उन्होंने दिल्ली पुलिस में बतौर कॉन्स्टेबल 1998 में नौकरी ज्वाइन की थी. फिलहाल वो एसीपी ऑफिस गोकुलपुरी में तैनात थे. रतन लाल अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए.

DCP ऑफिस में बनाई गई स्पेशल डेस्क

दिल्ली पुलिस के PRO एम.एस.रंधावा ने बताया कि डीसीपी ऑफिस में एक स्पेशल डेस्क बनाई गई है, जहां आम जनता अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. जनता और मीडिया के जरिये पुलिस को कई वीडियों मिले हैं, जिनकी जांच चल रही है.

दिल्ली में हुई हिंसा मामले में 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई. लोकसभा में 11 मार्च को गृह मंत्री अमित शाह ने जानकारी दी. इस हिंसा में 526 लोग घायल हुए. 371 दुकाने और 142 घर जलाए गये. गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा कि दिल्ली पुलिस ने 36 घंटे के अंदर पूरी सिचुएशन को समझ लिया और दंगा रोकने का काम किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली पुलिस की तारीफ भी की.

गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस को दी बधाई

लोकसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “मैं दिल्ली पुलिस की तारीफ भी करना चाहता हूं और बधाई भी देना चाहता हूं, इसे पूरी दिल्ली में फैलने नहीं दिया गया. दिल्ली पुलिस ने 36 घंटे के अंदर पूरी सिचुएशन को समझ लिया और दंगा रोकने का काम किया.”

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

‘हाईकोर्ट से मांगी गई है इजाजत’

जिन सैंकड़ों लोगों की प्रॉपर्टी जलकर खाक हो गई है, उनके लिए अमित शाह ने कहा कि सरकार ने क्लेम कमीशन के लिए दिल्ली हाईकोर्ट को पत्र लिख दिया है. जिन लोगों ने ये दुकानें जलाई हैं, उन्हें पकड़कर उनसे सारी वसूली की जाएगी. इसके लिए हाईकोर्ट से इजाजत मांगी गई है.

एक इंच भी भाग नहीं पाएंगे दंगाई : अमित शाह

शाह ने कहा, “हमने साजिश का भी एक केस दर्ज किया है. ये तभी संभव है जब पहले से ही कोई षड़यंत्र किया गया हो. जनवरी के बाद जितनी भी राशि बाहर से आई है, उसकी भी जांच की गई है. उसके नतीजों पर भी पहुंचे हैं. दिल्ली दंगों को फंड करने वाले तीन लोगों को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. आईएस से जुड़े दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. जो सोशल मीडिया पर लोगों तक गलत फुटेज पहुंचाते थे. जिन्होंने भी दंगा फैलाने की कोशिश की है, वो एक इंच भी इधर-उधर भाग नहीं पाएंगे, मैं वादा करता हूं.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT