advertisement
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हिंसा की घटनाओं के बीच साउथ वेस्ट दिल्ली में द्वारका के सेक्टर 11 में शाहजहानाबाद अपार्टमेंट के पास एक मस्जिद में कथित तौर पर पथराव की खबर आई है. बताया जा रहा है कि घटना 28 फरवरी की सुबह हुई है. हालांकि, इस घटना को लेकर दिल्ली पुलिस ने इनकार किया है और कहा है कि ये खबर गलत है.
इस घटना के बारे में द क्विंट को शाहजहानाबाद अपार्टमेंट निवासी साद मजीद ने बताया कि, पथराव सुबह करीब 2.30 बजे हुआ. हमलावरों ने मस्जिद पर पत्थर फेंके जिससे कुछ खिड़कियों के शीशे टूटे.
क्विंट ने द्वारका एसीपी राजेंद्र सिंह से इस बारे में बात की, जिसमें उन्होंने कहा कि ये शरारती तत्वों का काम हो सकता है. घटना की खबरों को लेकर द्वारका डीसीपी ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा,
वहीं, मस्जिद के पास रह रहे लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि वह घटना को दबाना चाहती है. उन्होंने शुक्रवार सुबह को टूटे हुए कांच को हटाने की भी कोशिश की.
बता दें कि दिल्ली हिंसा में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है. हिंसा के दौरान कई इलाकों में घरों और मस्जिदों में तोड़-फोड़ और आग लगाने की घटनाएं सामने आई थी. घटनाएं नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हैं. यहां से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर द्वारका स्थित है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)