advertisement
दिल्ली में पिछले तीन दिनों में जमकर हिंसा हुई. इस हिंसा में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा कई गाड़ियां, घर और दुकानों को फूंक दिया गया. अब मामला हाईकोर्ट में पहुंचा तो हर पहलू पर चर्चा हुई. पुलिस को फटकार लगी और नेताओं के बयानों की भी जांच हुई. लेकिन देर से ही सही अब मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है. दिल्ली हिंसा के इस मामले पर अब सीधे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की नजर है. कई बैठकों के बाद अब अजित डोभाल हिंसा प्रभावित इलाके मौजपुर पहुंचे हैं.
डोभाल ने मौजपुर इलाके में पहुंचकर हालात का जायजा लिया. उन्होंने पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस मुस्तैद होकर अपना काम कर रही है.
ऐसा लग रहा है कि अब दिल्ली में शांति बहाली के मामले को डोभाल फ्रंट फुट से देख रहे हैं और अमित शाह बैक स्टेज पर हैं. एजेंसी के हवाले से खबर भी आई कि डोभाल को दिल्ली में शांति बहाली की जिम्मेदारी सौंपी गई है और वो इस बारे में पीएम और कैबिनेट को ब्रीफ करेंगे.
बुधवार को जब सोनिया गांधी ने दिल्ली में हिंसा को लेकर गृह मंत्री पर सवाल उठाए तो केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने जवाब दिया कि इस पर गृहमंत्री अमित शाह लगातार नजर बनाए हुए हैं. हालांकि जावडेकर ने भी डोभाल का नाम लिया और कहा कि वो हालात को मॉनिटर कर रहे हैं.
एनएसए डोभाल ने इससे पहले भी हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया था. और लगातार हालत पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से मंगलवार रात भी बैठक की. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे. वहीं बुधवार को भी वो लगातार दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के संपर्क में हैं.
बता दें कि नागरिकता कानून के खिलाफ और इसका समर्थन करने वाले लोगों के बीच सोमवार को झड़प शुरू हुई, जिसने देखते ही देखते हिंसा का रूप ले लिया. इसके बाद रविवार को भी जमकर तोड़फोड़ हुई. कई लोगों को इस हिंसा के दौरान गोलियां भी लगीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)