advertisement
दिल्ली के नॉर्थ-ईस्ट इलाके में हुई हिंसा के एक हफ्ते से ज्यादा समय के बाद एक और वीडियो सामने आया है. ये वीडियो वजीराबाद रोड का है. इस वीडियो में भीड़ को पुलिस पर पथराव करते देखा जा सकता है.
न्यूज एजेंसी ANI ने 5 मार्च को दिल्ली हिंसा का ये वीडियो जारी किया है. वीडियो 24 फरवरी का बताया जा रहा है. इसमें लोगों की एक भीड़ एक तरफ भाग रही है. वहीं, दूसरी तरफ एक और भीड़ जमा हो रही है और पुलिस पर पथराव कर रही है.
आगे देखा जा सकता है कि पथराव से बचने के लिए पुलिस रोड की दूसरी तरफ चली जाती है. इसके बाद आंसू गैस के गोले दागे जाते हैं तो भीड़ तितर-बितर हो जाती है. इसके बाद भी कुछ लोग पुलिस पर पथराव करते रहते हैं.
एसीपी अनुज कुमार ने ANI को बताया है कि ये वीडियो 24 फरवरी की वजीराबाद रोड की ही है. कुमार ने कहा कि इलाके को एक बड़ी भीड़ ने घेर लिया था. कुमार ने ये भी बताया कि ये वही दिन था जब कांस्टेबल रतन लाल की मौत हुई थी.
कुमार ने बताया कि भीड़ ने अस्पताल के एंट्री गेट को भी घेर लिया था और पुलिसवालों को एक प्राइवेट गाड़ी से निकलना पड़ा था. कुमार ने कहा, "वो सब दंगाई थे. भीड़ का कोई चेहरा नहीं होता."
दिल्ली में हुई हिंसा में 47 लोगों की जान चली गई है. 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. पुलिस ने 4 मार्च को बताया कि हिंसा मामले में 531 FIR दर्ज की गई हैं. 1647 लोग गिरफ्तार या हिरासत में हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)