advertisement
दिल्ली के कई इलाकों में फैली हिंसा के बाद अब दिल्ली सरकार ने स्कूल बंद रखने का फैसला किया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के जिन इलाकों में हिंसा फैली है, वहां स्कूल बंद रहेंगे. इसके अलावा बोर्ड की परीक्षाओं को भी रद्द करने की बात की जा रही है. सिसोदिया ने इसके लिए मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल से बातचीत की है.
बता दें कि दिल्ली में गृह परीक्षाओं के साथ-साथ बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं. लेकिन अब प्रभावित इलाकों में गृह परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. इसके लिए मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा.
बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सीबीएसई की तरफ से भी बयान जारी किया गया है. सीबीएसई ने कहा है कि कल यानी मंगलवार को होने वाली सभी परीक्षाएं पश्चिमी दिल्ली में हैं. हिंसा प्रभावित इलाकों में कोई भी सेंटर नहीं है.
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार दोपहर हिंसा भड़कना शुरू हुआ. जिसने शाम होते-होते काफी भयानक रूप ले लिया. इस हिंसा के दौरान कई जगह फायरिंग की घटनाएं भी सामने आईं. इस हिंसा में अब तक कुल 3 लोगों की मौत हो चुकी है. जिसमें एक पुलिस का हेड कॉन्स्टेबल भी शामिल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)