Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली हिंसा : 3 दिन के लिए बढ़ाई गयी शाहरुख की पुलिस कस्टडी

दिल्ली हिंसा : 3 दिन के लिए बढ़ाई गयी शाहरुख की पुलिस कस्टडी

बता दें शाहरूख ने दिल्ली हिंसा के दौरान कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्टल तानी थी. घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पुलिसकर्मी पर पिस्तौल ताने हुए शाहरुख
i
पुलिसकर्मी पर पिस्तौल ताने हुए शाहरुख
(फोटो: Reuters)

advertisement

दिल्ली हिंसा के दौरान फायरिंग करने के आरोपी शाहरुख की पुलिस कस्टडी को बढ़ा दिया गया है. शाहरुख को 3 और दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में रखा जाएगा. बता दें शाहरुख ने दिल्ली हिंसा के दौरान कांस्टेबल दीपक दहिया पर पिस्तौल तानी थी. घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था.

शाहरुख की पिस्तौल बरामद

इससे पहले पुलिस ने शाहरुख की पिस्तौल बरामद कर ली थी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने दिल्ली पुलिस सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि पिस्तौल शाहरुख के घर से बरामद हुई है.

न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, पिस्तौल  शुक्रवार को ही मिल गई थी. लेकिन घटना वाले दिन शाहरुख के पास जो जिंदा कारतूस थे, वो बरामद नहीं हुए हैं. हालांकि पुलिस ने हथियार से चलाए गए कारतूसों के खोखे (कवर) मिलने की बात कही थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख ने यह अवैध पिस्तौल अपनी फैक्ट्री में काम करने वाले एक मजदूर के जरिए मंगवाई थी. यह हिंसा के काफी पहले की बात है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या था मामला ?

बता दें दिल्ली में 23 फरवरी 26 फरवरी के बीच में जमकर सांप्रदायिक हिंसा हुई थी. जिसमें 49 लोगों की मौत हो गई. सैकड़ों लोग घायल हुए और दर्जनों घरों को आग लगा दी गई थी. हिंसा उत्तरपूर्व दिल्ली के करावल नगर, खजूरी खुर्द, मौजपुर, सीलमपुर, नूर इलाही, शिव विहार समेत कई इलाकों में हुई थी.

दंगों से बड़ी संख्या में लोग विस्थापित भी हुए हैं. खजूरी और मुस्तफाबाद समेत कुछ जगह रिलीफ कैंप भी लगाए गए हैं. इनमें बड़ी संख्या में वह लोग रह रहे हैं, जिनके घर हिंसा में जला दिए गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT