advertisement
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में हिंसा में अब तक एक हेड कॉन्स्टेबल समेत 9 लोगों की मौत हो गई है. अब खबर है कि हिंसा में 3 पत्रकार भी जख्मी हुए हैं. JK 24X7 न्यूज के पत्रकार आकाश को गोली लगी है. वो मौजपूर में हिंसा को कवर कर रहे थे. फिलहाल, वो अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है
एनडीटीवी चैनल के दो पत्रकारों पर भी हमला हुआ है. चैनल की एग्जीक्यूटिव एडिटर निधि राजदान ने ट्विटर पर इसकी पुष्टि की. राजदान ने लिखा कि दोनों पर 25 फरवरी को भीड़ ने हमला किया.
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 24 फरवरी को मौजपुर-जाफराबाद समेत कई जगह हिंसा भड़क गई, जिसमें दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्स्टेबल समेत 7 लोगों की मौत हो गई.
पूरी उत्तर-पूर्वी दिल्ली में एक महीने के लिए 144 धारा लगाई गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने हिंसा की समीक्षा के लिए गृहमंत्री अमित शाह और एलजी अनिल बैजल से मुलाकात की. केंद्रीय गृहराज्य मंत्री किशन रेड्डी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.
जाफराबाद में हुई हिंसा के दौरान लाल टी शर्ट में जिस शख्स की फायरिंग करते हुए फोटो वायरल हुई थी, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस शख्स का नाम शाहरुख बताया जा रहा है. पुलिस ने 25 फरवरी को शाहरुख को गिरफ्तार किया.
(इनपुट: पीटीआई)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)