Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली हिंसा में 42 की मौत,167 FIR, 630 गिरफ्तार, 10 बड़ी बातें

दिल्ली हिंसा में 42 की मौत,167 FIR, 630 गिरफ्तार, 10 बड़ी बातें

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली में 23 से 26 फरवरी के बीच भयानक हिंसा हुई है
i
दिल्ली में 23 से 26 फरवरी के बीच भयानक हिंसा हुई है
(फोटो: देबायन दत्ता/क्विंट)

advertisement

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा की आग ने कई लोगों की जिंदगी ले ली, कईयों के घर बर्बाद कर दिए, कई लोगों के मकान-दुकान जला दिए गए. लेकिन उत्तर पूर्वी दिल्ली के इन इलाकों में अब बेहतरी देखने को मिल रही है. आम जीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है.

अब तक इस मामले में क्या कार्रवाई हुई है? कितने लोगों की गिरफ्तारी हुई है? पीड़ितों के लिए सरकारें क्या कर रही हैं? छात्रों के स्कूलों और परीक्षाओं का क्या होगा? ऐसे सारे अपडेट आप यहां पढ़ सकते हैं-

  1. दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 42 तक पहुंच चुकी है.
  2. उत्तर पूर्वी दिल्ली में 7 मार्च तक स्कूल बंद रहेंगे. लेकिन CBSE के बोर्ड एग्जाम तय टाइमटेबल के मुताबिक 2 मार्च से ही होंगे. CBSE ने दिल्ली हाईकोर्ट में एफिडेविट देकर इन इलाकों में सुरक्षा देने के लिए कहा है.
  3. दिल्ली पुलिस ने हिंसा मामले में अब तक कुल 167 FIR दर्ज की गईं, जिनमें से 36 मामले आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं.
  4. दिल्ली के हिंसा प्रभावित चांद बाग इलाके में अभी भी बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात हैं. हालात अभी शांतिपूर्ण बताए जा रही हैं.
  5. दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर एएन श्रीवास्तव ने 29 फरवरी अपना पद संभाल लिया है. दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा और जल्द कार्रवाई होगी.
  6. दिल्ली सरकार हेट मैसेज की शिकायत दर्ज कराने के लिए व्हाट्सएप नंबर लॉन्च करने के बारे में विचार कर रही है. इस नंबर पर लोग मैसेजिंग एप पर आने वाले नफरती मैसेज की शिकायत दर्ज करा पाएंगे.
  7. दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने कहा, ''25 फरवरी की शाम से हिंसा की घटनाएं सामने नहीं आई हैं. 29 फरवरी को हमने सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक धारा 144 में ढील दी है, क्योंकि स्थिति काबू में है.''
  8. 29 फरवरी को कांग्रेस के 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस प्रतिनिधिमंडल में मुकुल वासनिक, तारिक अनवर, सुष्मिता देव, शक्तिसिंह गोहिल और कुमारी शैलजा शामिल थे.
  9. दिल्ली हिंसा में जिन लोगों ने जान गंवाई है अरविंद केजरीवाल सरकार ने उन्हें 29 फरवरी को फौरी राहत के तौर पर 25-25 हजार रुपये देना शुरू किए.
  10. दिल्ली सरकार ने हिंसा के सताए लोगों के लिए 9 राहत शिविर लगाए हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Feb 2020,06:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT