advertisement
अब ये आधिकारिक है. मौसम विभाग ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि दिल्ली में सोमवार यानी 30 तारीख को दिसंबर में दर्ज किया गया 118 साल में सबसे ठंडा दिन है. विभाग के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 9.4 डिग्री गया, जो कि 1901 से अब तक का सबसे ठंडा दिन है. इसे आप इतिहास का सबसे ठंडा दिन भी कह सकते हैं क्योंकि मौसम विभाग साल 1901 से ही तापमान दर्ज कर रहा है.
क्षेत्रिय मौसम अनुमान केंद्र के चीफ कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 30 दिसंबर को तापमान इस दिन के औसत तापमान से आधे पर रहा. दिन में सबसे कम तापमान दिल्ली के आयानगर में दर्ज किया गया. ये 7.8 डिग्री सेल्सियस रहा.
दिल्ली में इस वक्त बेहिसाब सर्दी पड़ रही है. पिछले कई दिनों से तापमान 3 डिग्री के आसपास है. इसे आप सर्दी का थर्ड डिग्री कह सकते हैं. मौसम विभाग के मुताबिक ये स्थिति 14 दिसंबर से ही है. शनिवार को दिल्ली में तापमान कुछ इस तरह रहा.
सोमवार को कोहरे ने भी दिल्ली को बहुत परेशान किया. हाथ को हाथ नजर नहीं आ रहा. कोहरे की वजह से 530 उड़ानें देर हुई हैं और 20 रद्द. ट्रेनों की आवाजाही में भी काफी दिक्कत हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)