advertisement
Delhi Weather Today: दिल्लीवासियों को सर्दी से कुछ दिन और परेशान रहना पड़ सकता है. आज सुबह धूप निकलने के बावजूद मौसम विभाग की भविष्यवाणी थोड़ी अलग है. विभाग ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बुधवार तक कड़ाके की ठंड का असर रहने की संभावना है. दिल्ली-NCR में आज का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस पर बना रहेगा.
मौसम विभाग ने कहा कि 18 जनवरी को तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा. इसके चलते दिल्लीवासियों को शीत लहर की स्थिति से राहत मिलने की संभावना कम ही है.
इंट्रैक्टिव लोड हो रहा है...
कड़ाके की ठंड को देखते हुए, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जिला प्रशासन ने 17 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का फैसला किया. मेरठ में जिला प्रशासन ने आदेश दिया कि कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए स्कूल बंद रहेंगे. केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ ने ठंड और कोहरे को देखते हुए कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया है, लेकिन दिल्ली में आज से बच्चों के स्कूल खुल रहे हैं.
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में आज के न्यूनतम तापमान की बात करें तो पालम में 4 डिग्री, आयानगर में 3 डिग्री, रिज में 3 डिग्री, नरेला में 3 डिग्री और सफदरजंग में भी 3 डिग्री रहने की संभावना है.
IMD ने खास तौर पर अगले पांच दिनों के लिए देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में घने कोहरे और कम विजिबिलिटी की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने शनिवार को अगले पांच दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में घने कोहरे की भविष्यवाणी की है.
IMD ने भविष्यवाणी की है कि मैदानी इलाकों में हिमालय से आने वाली उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण, अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)