advertisement
दिल्ली के द्वारका में सरेआम एक महिला को गोली मार दी गई. कार सवार महिला को तब गोली मारी गई जब वो अपने बच्चों को स्कूल छोड़कर आ रही थीं. द्वारका सेक्टर 12 के नजदीक गोल चक्कर पर आते ही महिला को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. जिसके बाद महिला की हालत काफी गंभीर बनी हुई है.
इस घटना को लेकर अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि महिला को गोली किन कारणों से मारी गई. लेकिन पुलि को शक है कि आपसी रंजिश के चलते महिला पर ये हमला हुआ है. क्योंकि लूटपाट के एंगल को पहले ही खारिज कर दिया गया है. महिला का सामान और पर्स कार में ही मौजूद था. फिलहाल पुलिस बदमाशों का पता लगाने में जुटी है.
चश्मदीदों का कहना है कि दो बाइक सवारों ने महिला को गोली मारी. दोनों ने हेलमेट पहना हुआ था. महिला को दो से तीन गोली मारने के बाद दोनों बदमाश भाग गए.
महिला के द्वारका के नजदीक गोल चक्कर पर आते ही कार की साइड में बाइक सवार बदमाश आए, जिन्होंने ड्राइविंग सीट पर बैठी महिला पर गोली चलाई. पहली गोली कार के शीशे पर लगी जिसके बाद बदमाशों ने दूसरी बार फायर किया. दूसरी गोली महिला को जाकर लगी. गोली लगते ही महिला ने कार से नियंत्रण खोया और कार घसीटते हुए पास के डिवाइडर पर टकरा गई. इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत महिला को कार से निकाला और हॉस्पिटल तक पहुंचाया.
फिलहाल द्वारका के एक हॉस्पिटल में महिला का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल पुलिस ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी कर दिया है. हर चौराहे और सड़कों पर चेकिंग हो रही है.
दिल्ली में क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. पिछले एक महीने में कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. जिसे लेकर दिल्ली सरकार और सीएम केजरीवाल भी दिल्ली पुलिस को घेरते आए हैं. क्राइम को लेकर दिल्ली पुलिस और केजरीवाल के बीच ट्विटर पर भी बहस हुई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)