Home News India Delhi Flood Photos: खतरे के पार यमुना, फ्लाइओवर पर जिंदगी,ठेले पर सिमटी 'दुनिया'
Delhi Flood Photos: खतरे के पार यमुना, फ्लाइओवर पर जिंदगी,ठेले पर सिमटी 'दुनिया'
यमुना नदी अब 207.55 मीटर पर बह रही है, जो 45 साल पहले 207.49 के रिकॉर्ड स्तर को पार कर चुकी है.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
सुबह 11 बजे पुराने रेलवे पुल पर नदी 207.38 पर बह रही थी. यह 2013 के जल स्तर 207.32 से अधिक था.
(फोटोः पीटीआई)
✕
advertisement
खतरे के पार युमना, CM केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक, अमित शाह को लिखा पत्र
(फोटोः पीटीआई)
यमुना नदी 207.55 मीटर पर बह रही है, जो 45 साल पहले 207.49 के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई है.
(फोटोः पीटीआई)
बुधवार को नई दिल्ली के मयूर विहार में उफनती यमुना नदी के बाढ़ के पानी के ऊपर से गुजरती हुई दिल्ली मेट्रो ट्रेन
(फोटोः पीटीआई)
नई दिल्ली में बुधवार को यमुना नदी के आसपास के निचले इलाकों के लोग बाढ़ के पानी में फंसे एक ट्रैक्टर को निकालते हुए.
(फोटोः पीटीआई)
बुधवार को नई दिल्ली में यमुना नदी के आसपास के निचले इलाकों के लोग उफनती नदी में अपने घरों के डूब जाने के बाद एक-दूसरे को सुरक्षित स्थान पर ले जाने में मदद कर रहे हैं.
(फोटोः पीटीआई)
नई दिल्ली में यमुना नदी के आसपास के निचले इलाकों के लोग उफनती नदी के बाढ़ के पानी से होकर सुरक्षित स्थान पर जा रहे हैं.
(फोटोः पीटीआई)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नई दिल्ली में निजामुद्दीन ब्रिज पर यमुना नदी के आसपास के निचले इलाकों से बाढ़ प्रभावित लोगों को अस्थायी तंबुओं में स्थानांतरित किया गया.
(फोटोः पीटीआई)
मयूर विहार के पास अस्थायी तंबुओं में स्थानांतरित होने के बाद यमुना नदी के आसपास के निचले इलाकों के लोग.
(फोटोः पीटीआई)
नई दिल्ली में यमुना नदी के आसपास के निचले इलाकों के लोग सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित होते समय अपना सामान ले जाते हैं
(फोटोः पीटीआई)
मंगलवार को नई दिल्ली के यमुना बाजार इलाके में पानी से भरे घर के अंदर बैठा एक व्यक्ति.
(फोटोः पीटीआई)
Delhi Yamuna Flood: पूरे उत्तर भारत में मानसून के प्रकोप के बीच दिल्ली में यमुना का जल स्तर अब तक के उच्चतम स्तर पर है. जलस्तर बढ़ने से नदी किनारे के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. नदी अब 207.55 मीटर पर बह रही है, जो 45 साल पहले 207.49 के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई है.