advertisement
दिल्ली में बेहतरीन गायकों और डांसरों को एक मंच उपलब्ध कराने के मकसद से प्रदेश सरकार ने सोमवार को एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए वार्ड स्तर पर योग्य आवेदकों को बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया जाएगा.
'Delhi's Date with Democracy' ऐप सरकार के कला, संस्कृति और भाषा विभाग की पहल है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली सचिवालय में ऐप का शुभारंभ करने के बाद कहा, "दिल्ली में टैलेंट बहुत है, लेकिन सभी को टीवी कार्यक्रमों और फिल्मों में आने का मौका नहीं मिलता. हम ऐसे उभरते गायकों और डांसरों, खासतौर से युवाओं को एक मंच उपलब्ध कराना चाहते हैं, जो बड़े सपने देखते हैं, लेकिन उनके पास उन सपनों को पूरा करने का जरिया नहीं होता.''
सिसोदिया ने कहा, ''साहित्य कला परिषद और दिल्ली कल्याण समिति ने इस पहल के लिए सरकार से हाथ मिलाया है.''
ऑनलाइन आवेदन भेजने की अंतिम तारीख 29 मार्च है. केवल दिल्लीवासी ही यहां आवदेन कर सकते हैं. एक ही व्यक्ति के अलग-अलग वार्ड से किए गए आवेदनों को रद्द कर दिया जाएगा. ऑनलाइन छंटनी के बाद दिल्ली में 272 वार्डों पर आयोजन स्थलों पर प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा.
सिसोदिया ने कहा, ‘‘वार्ड से हम विधानसभा स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित करेंगे और उसके बाद कलस्टर जिला स्तर और फिर प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे.'' अधिकारियों ने बताया कि ग्रैंड फिनाले कनॉट प्लेस में सेंट्रल पार्क में आयोजित किया जाएगा जहां विजयी प्रतिभागियों को मशहूर गायकों और डांसरों के साथ गाने और डांस का मौका दिया जाएगा.
(इनपुट भाषा से)
ये भी पढ़ें- केजरीवाल की माफी, मतलब आम आदमी के सपने की बेवक्त मौत!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)