advertisement
डेमोक्रेट्स नेशनल कन्वेंशन में उपराष्ट्रपति पद की उम्मदीवार कमला देवी हैरिस ने कई मिनट तक मां के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि मां ने उन्हें परिवार का महत्व समझाया और आज वो जो कुछ भी हैं, उन्हीं की बदौलत हैं. नेशनल कन्वेंशन में पूर्व राष्ट्रपति ओबामा ने भी कमला हैरिस की तारीफ की.
कमला हैरिस ने कहा कि एक महिला जिनका नाम लोगों को नहीं पता है और जिसकी कहानी शेयर नहीं की गई है वो मेरी मां श्यामला गोपालन हैरिस हैं. उन्हीं की बदौलत मैं यहां खड़ी हूं. उनकी मां 19 साल की उम्र में भारत से अमेरिका गई थी.
उन्होंने बताया कि उनकी मां ने उनकी बहन माया और उन्हें उन मूल्यों के लिए प्रेरित किया जो हमारे जीवन के ढर्रे को दिखाते हैं. उन्होंने हमें गर्व करने वाली मजबूत अश्वेत महिला बनाया और उन्होंने हमें अपनी भारतीय विरासत के बारे में जानने और गर्व करने वाला बनाया. उन्होंने हमें सिखाया कि परिवार को सबसे आगे रखें. जिस परिवार में आप पैदा हुए हैं और जिस परिवार को आप चुनते हैं.
उन्होंने कहा कि हमारी मां ने अपने परिवार को अपनी दुनिया के केंद्र में रखना सिखाया. उन्होंने हमें खुद से भी परे दुनिया देखने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने हमें सभी लोगों के संघर्षों के बारे में सचेत रहना और दया करना सिखाया. ये मानना कि लोगों की सेवा एक नेक काम है और न्याय की लड़ाई एक साझा जिम्मेदारी है. इसके कारण मैं एक वकील, एक डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी, अटॉर्नी जनरल और संयुक्त राज्य अमेरिका सीनेटर बनी और रास्ते में हर कदम पर मुझे उन शब्दों ने गाइड किया है, जो मैंने पहली बार कोर्टरूम में कहा था-कमला हैरिस, लोगों के लिए.
वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कमला हैरिस के बारे में बोलते हुए कहा कि जो बिडेन ने कमला हैरिस में एक आदर्श पार्टनर चुना है.जो जरूरत से ज्यादा इसके लिए योग्य हैं. जिनको बाधाओं को दूर करना पसंद है और जिसने दूसरों को अपने खुद के अमेरिकी सपने को जीने में मदद करने के लिए एक करियर चुना है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)