advertisement
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों के हंगामे को लेकर पीएम मोदी ने भी चिंता जताई है. पीएम ने ट्विटर पर लिखा है लोकतांत्रिक प्रक्रिया को गैरकानूनी विरोध प्रदर्शन से प्रभावित नहीं कर सकते. बता दें कि ट्रंप समर्थकों के हंगामे और हिंसा की वजह से स्थित बिगड़ गई और वॉशिंगटन डीसी में कर्फ्यू लागू करना पड़ा.
पीएम ने इस घटना की निंदा करते हुए अपने ट्वीट में लिखा-
अमेरिका में बुधवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प के चलते कैपिटल बिल्डिंग को उस वक्त लॉक करना पड़ा, जब सांसद अंदर थे. यह झड़प तब हुई जब अमेरिकी संसद के दोनों सदन - हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और सीनेट - राष्ट्रपति चुनाव के इलेक्टोरल कॉलेज रिजल्ट्स को सर्टिफाई करने के लिए ज्वाइंट सेशन के तहत मिले थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)