advertisement
अगर आप बैंक और एटीएम की लाइनों में लग-लगकर थक गए हों तो स्नैपडील आपके लिए ‘कैश@होम’ ऑफर लेकर आया है. इसके तहत आप 2001 रुपये कार्ड से पेमेंट करके 2000 का नया नोट खरीद सकते हैं. हालांकि, ई-कॉमर्स कंपनी की इस पेशकश पर अभी तक आरबीआई या वित्त मंत्रालय की ओर से किसी तरह का सर्कुलर नहीं आया है.
स्नैपडील से 2000 रुपये का नया नोट लेने के लिए आपको स्नैपडील की मोबाइल ऐप इंस्टॉल करनी होगी. इस ऐप पर 2000 रुपये का नोट ऑर्डर करने का फीचर अवेलेबल है. फिलहाल, कंपनी ने इस सर्विस को सिर्फ गुड़गांव और बेंगलुरु में ही शुरू किया गया है. इसके लिए आपको ऐप से कैश ऑर्डर करना है. इसके बाद जब डिलिवरी मैन आपके घर पर कैश लेकर आए तो आप अपने कार्ड से पेमेंट करके 2000 रुपये का नोट ले सकते हैं. कार्ड पेमेंट के टाइम पर आपको सिर्फ 1 रुपये ज्यादा देना होगा.
स्नैपडील के इस ऑफर के तहत लोग बस 2000 रुपये का एक नोट ले सकते हैं. ई-कॉमर्स कंपनी के को-फाउंडर रोहित बंसल ने कहा है कि कैश@होम सेवा को वेबसाइट यूजर्स की मदद करने के उद्देश्य से शुरु किया गया है.
कंपनी कैश ऑन डिलिवरी के समय मिलने वाली नकदी को कैश@होम सर्विस में यूज कर सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)